Posts

Showing posts from February, 2022

नवनियोजित शिक्षकों को प्रदान किया गया नियूक्ति पत्र

Image
  सुपौल:- जिले के छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभागार में बुधवार को नवनियोजित शिक्षकों को नियूक्ति पत्र प्रदान किया गया। पर्यवेक्षक सह डीपीओ एमडीएम मेहताब रहमानी की मौजूदगी में 59 प्रखंड शिक्षक एवं आठ पंचायत शिक्षकों को नियूक्ति पत्र प्रदान की गई। इसके साथ ही नियूक्ति पत्र प्राप्ति के 30 दिनों के अंदर संबंधित विद्यालय में योगदान ले लेने की सबों से अपील की गई। मौके पर बीडीओ रीतेश कुमार सिंह, बीईओ नंदकिशोर सिंह, बीपीआरओ माधवेंद्र कुमार, बीसीओ अरूण कुमार, हरेंद्र कर्ण आदि मौजूद थे। नियूक्ति पत्र मिलने के बाद नियोजित शिक्षकों के चेहरे पर रौनक दिख रही थी और शिक्षक बनकर शिक्षा सेवा प्रदान करने की खुशी भी देखी गई। पर्यवेक्षक श्री रहमानी ने बताया कि पुरे पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण माहौल में नियूक्ति पत्र प्रदान किया गया। विभागीय मापदंड के अनुरूप हुए नियूक्ति पत्र वितरण के दौरान कहीं से भी किसी भी प्रकार की शिकायत सुनने या देखने को नहीं मिली। बीडीओ श्री सिंह ने जानकारी देते बताया प्रखंड नियोजन इकाई के द्वारा विभिन्न कोटि के कुल 59 शिक्षकों को नियूक्त...

बरारी प्रखंड कार्यालय में काउन्सलिंग कर 31 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया

Image
  कटिहार:- जिले के बरारी प्रखंड के सभागार में राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक शिविर का आयोजन कर बरारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकरी नीरंजन चौधरी प्रखंड पंचायत सूपरभाईजर प्रवीण कुमार के द्वारा प्रखंड नियोजन ईकाई के तहत बिहार पंचायत प्रारम्भिक शिक्षक का नियोजन 2O22 के आलोक में वर्ष 2O19 और 2O2O में राज्य के प्राम्भिक विधालयों में शिक्षक के पद पर नियुक्ति विज्ञापित पदों के विरुद्ध प्राथमिक एवं मधय विद्यालयों में सभी विषय के लिए शिक्षक के रूप में 31 अभ्यर्थियों को चयन कर नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया।जिसमें उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से रम्भा यादव बलिया से अंकिता सिंह मुंगेर से प्रेरणा कुमारी पुर्णियां से निलेश कुमार अब्दल बारिक निधि प्रिया ज्योति कुमारी विसम्भर मिश्रा शबाना कासमी कुमारी दीप्ती गुप्ता साम्भवी ईसा मिश्रा विध्यानंद साह प्रेम कुमार कुमारी अर्चना अंकित कुमार सिंह रबी कुमार जूली कुमारी स्वेता भाती अंकिता कुमारी निलोफर संदीप कुमार प्रियंका कुमारी अमीत कुमार मनिष कुमार गुप्ता हृषिकेश कुमार चौवे शामील है। इस अवशर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निरंजन चौधरी जीपीएस प्रवीन कुमा...

पुलिस सप्ताह की शुरुआत की गई है ।

Image
  किशनगंज:- बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर बिहार के सभी जिलों में  एक हफ्ते तक पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत तीसरे दिवस पर पुलिस मुख्यालयों में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण ओर बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । एसडीपीओ अनवर जावेद व डीएसपी अजीत सिंह ने पच्छिम पाली स्थित पुलिस लाइन से स्वच्छता अभियान की शुरुवात की गयी सभी पुलिस केंद्रों में पुलिस जवानों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर एसडीपीओ  अनवर जावेद  ने  कहा की स्वच्छता ना केवल हमारे घर सड़क तक के लिए ही जरूरी नहीं होती है। यह देश ओर राष्ट्र की आवश्यकता होती इससे ना केवल हमारा घर आँगन ही स्वच्छ रहेगा पूरा देश ही स्वच्छ रहेगा साथ सभी पुलिस केंद्रों में फलदार ,छायादार पौधरोपण किया गया । बच्चों द्वारा एसपी कार्यालय परिसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाई मनमोहक आकृतियां इस अवसर पर डीएसपी अजीत सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। बच्चों में बौद्धिक विकास के लिए चित्रकला उत्तम साधन है ।प्रतियोगिता में ...

दीप प्रज्ज्वलित कर डीएम-एसपी ने किया पुलिस सप्ताह का किया उदघाटन

Image
किशनगंज में पदस्थापना के दौरान अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण जैसे कर्तव्यों का बेहतर तरिके से निवर्हन करने व कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले किशनगंज के तात्कालिन एसपी सह मोतिहारी एसपी कुमार आशीष को अपर पुलिस महानिदेशक विनय कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार किशनगंज के कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यो को लेकर मिला है। जिसमे गृह मंत्रालय भारत सरकार, राज्य सरकार के गृह विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग व पुलिस मुख्यालय से समय समय पर मिलने वाले निर्देशों का अनुपालन किया गया। साथ ही इनके द्वारा त्रिस्तरीय मिलने वाले निर्देशों का अनुपालन किया गया। साथ ही इनके द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच दुर्गा पूजा, काली पूजा, दीपावली, चेहल्लुम, छठ पर्व के अवसर विधि व्यवस्था के संधारण में बेहतर भूमिका निभाये जाने को लेकर एसपी कुमार आशीष को पुरस्कृत किया गया है। वही किशनगंज के कार्यकाल के दौरान जिले में शराब बंदी को कारगर बनाये जाने को लेकर भी पूर्व में राज्य सरकार के द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है।   दीप प्रज्ज्वलि...

लाखो की लागत से बनाये सोलर प्लांट 6 महीना से बन्द

Image
सुपौल:-  जिले में किसनपुर प्रखंड क्षेत्र के मौजहा पंचायत के वार्ड 8 स्थित 2 वर्ष पहले लाखों की लागत से बनाए गए सोलर प्लांट से 6 माह से बंद पड़ा हुआ है। सोलर प्लांट कोसी क्षेत्र में जहां बिजली की सप्लाई नहीं हो पा रही है । उस जगह सरकार की तरफ से चलाए गए यह योजना खासकर कोसी क्षेत्र के लोगों को चलाए गए हैं । आलम यह है कि सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी लोग को सुविधा से वंचित है । ग्रामीण रमेश यादव, रंजीत यादव, गंगाराम यादव, परमेश्वर यादव, शंभू यादव , जागेश्वर साह, कुशेश्वर यादव ,बच्चू यादव, रामचंद्र यादव, राम यादव आदि लोगों ने बताया कि सोलर प्लांट 2 साल पहले सरकार के द्वारा नदी के बीच में बसे लगभग सो परिवार के लोग बिजली से वंचित थे।  उन लोगों के लिए यह सोलर प्लांट लगने के बाद बिजली की सुविधा मिला । लेकिन हैरत की बात है । कि 6 माह से सोलर प्लांट खराब रहने की शिकायत विभाग से कई बार की जा रही है।  लेकिन इस और विभाग लापरवाह बनी हुई है। 6 माह खराब सोलर प्लांट शोभा की वस्तु बनी हुई है। जबकि इसकी चालू कराने के लिए विभाग को कई बार आवेदन देकर इसकी दुरु...

वन, प्रर्यावरण व जलवायु मंत्री नीरज सिंह ने दीप प्रज्वलित व फीता काट कर टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

Image
  सुपौल:-  जिले में राघोपुर प्रखंड अंतर्गत करजाईन बाजार में  वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने मध्य विद्यालय करजाईन के मैदान पर कोशी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को दीप प्रज्ज्वलित तथा फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आयोजन समिति ने मंत्री तथा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव को शाल, बुके एवं माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मंत्री नीरज बबलू ने  कहा कि खेल - खेल अनुशासन सिखाता है तथा शारीरिक रूप से भी लोग फिट रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को जो भी  मदद की जरूरत होगी, उनके लिए वो हर सम्भव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में मंच का संचालन समाजसेवी अमरेंद्र कुमार मेहता उर्फ लाल व उपेंद्र सहनोगिया ने किया। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष शंकर गुरुमैता, भाजपा नेता वैद्यनाथ भगत, अनुरंजन कुमार, शशि प्रसाद सिंह, जिप सदस्य पप्पी देवी, पैक्स अध्यक्ष विंदेश्वर मरीक, पूर्व मुखिया गोपाल कृष्ण शारदा, ललन गुरुमैता, राज...

बिहार पुलिस सप्ताह 2022 खेलो बिहार पुलिस के साथ

Image
बिहार पुलिस सप्ताह 2022 खेलो बिहार पुलिस के साथ कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को शहीद अशफाक उल्ला खान स्टेडियम खगड़ा  में बिहार पुलिस 11 बनाम किशनगंज जिला क्रिकेट संघ 11  के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच 10-10 ओवर का का खेला गया। जिसमें बिहार पुलिस टीम के कप्तान किशनगंज जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मेंगनू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।  पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए जिसमें अजीत प्रताप सिंह ने सर्वाधिक 39 रन, सतीश कुमार हिमांशु ने 32 रन एवं हिमांशु कुमार ने 13 रनों का योगदान दिया। वही के केडिसीए 11 इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए तबरेज आलम ने 1 विकेट, तारिक इकबाल ने 1 विकेट एवं संजीव यादव ने एक विकेट हासिल किया। 114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केडिसीए 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 57 रन ही बना सकी।  तबरेज आलम ने 14 रन तनवीर ने 12 रन एवं कमरे आलम ने 8 रनों का योगदान दिया वही बिहार पुलिस टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए संजय कुमार मिश्रा ने दो विकेट हासिल किए ।दोस्ताना मैच के दरमियान एसडीपीओ अन...

पूर्व विधायक सह जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पद किया निरीक्षण

Image
किशनगंज:- सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण पूर्व विधायक सह जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने किया। इस दौरान प्रस्व के लिए भर्ती मरीजों से मिलकर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया गया। जहां कालीबाड़ी मुसहर टोली की एक मरीज ने बताया कि प्रस्व के बाद एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा मिठाई के बहाने हजार से पन्द्रह सौ रुपए तक की मांग की जाती है। मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एनामुल हक एवं एएनएम को कड़ी चेतावनी देते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि इस तरह की शिकायत अगर आगे मिली तो कड़ी कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं डीएम को कहा जाएगा। कुछ मरीजों ने बेडसीट नहीं बिछाने की शिकायत की भी की, जिस पर केयर टेकर से बात कर जल्द सुधार करने का निर्देश पूर्व विधायक ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एनामुल हक ने पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को जानकारी दिया कि वर्तमान में कोचाधामन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी डाॅक्टर नियुक्त नहीं है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिघलबैंक प्राथम...

जुगाड़ गाड़ी के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत

Image
पोठिया/किशनगंज:- पोठिया थाना क्षेत्र  के नवकट्टा पंचायत होकर गुजरने वाली रामगंज सड़क के पामलहाट चौक के समिप रविवार संध्या फटफटिया के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार संध्या पामलहाट चौक पर नवकट्टा की ओर से रामगंज की ओर जा रही तीव्र गति जुगाड़ वाहन के चपेट में आने से पामलहाट गाँव निवासी वीर सिंह के ढाई वर्षीय पुत्र राजीव बुरी तरह से घायल हो गया,आनन फानन में स्वजनों व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया लाया गया जहां चिकित्सक ने घायल बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार हेतु रेफर कर दिया,परिजनों द्वारा घायल बच्चे को इलाज हेतु बंगाल के इस्लामपुर जाया जा रहा हलता, परंतु बच्चे ने रास्ते मे ही दम तौर दिया. इधर बच्चे की मौत की खबर सुनकर माँ सीमा देवी के पाव तले जमीन खिसक गई वो बिलख-बिलख कर रोने लगी, पूरे परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है,बच्चे की मौत की खबर से पूरे गाँव मे मातमी छाई हुई है. वहीं जुगाड़ वाहन चालक मो. बदरुल पिता स्वर्गीय सेलटू के खिलाफ थाना में आवेदन नही दी गयी,परिवार वालों व...

अलग-अलग कांड में फरार तीन वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
सुपौल:-  जिले में किसनपुर थाना पुलिस ने शनिवार की रात अलग-अलग पंचायतों से तीन वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।  जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि परसामाधो पंचायत के वार्ड 11 निवासी मनोज कुमार यादव और उनके भाई डोकाई यादव के ऊपर मारपीट का मामला दर्ज था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा मेहासिमर पंचायत के वार्ड 6 निवासी उमेश यादव पर शराब तस्करी का मामला दर्ज था। जो कुछ दिनों से फरार चल रहा था गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि तीनों वारंटी बहुत दिनों से फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव,विपक्षी को आड़े लेकर जमकर बरसे।

Image
सुपौल:-  जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत कोरियापट्टी पश्चिमी पंचायत में क्षेत्रीय भ्रमण करने के क्रम में पहुँचे जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, ने विपक्षी को आड़े लेकर जमकर बरसे जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव,क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान कोरियापट्टी पश्चिमी पंचायत में मुखिया रामानंद यादव, के यहां पहुंच सभी कार्यकर्ताओं एवं जनता से मिलकर हाल चाल जानने के क्रम में बताया की बिहार में कानून व्यवस्था, की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। शराब माफिया,गाजा माफिया,बालू खनन माफिया,क्राइम माफिया,सभी का खाखी, एवं खादी,से नाता जुड़ा हुआ है। तभी तो दिन प्रतिदिन आम लोगों को तो छोड़िए सत्ता से भी जुड़े लोग सुरक्षित नहीं है। सत्ता की सरकार में भी बैठे लोगों द्वारा बताया जाता है की कोई किसी का सुनने वाला नहीं है। साथ हीं ये भी बताया की हमारे देश में सत्ता के लोग चुनाव लड़ने के लिए माफियाओं को टिकट देते हैं। जिस देश में माफियाओं को चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिलता हो आप सोच सकते हैं कैसे हमारे देश का या राज्य का विकास होगा। क्राइम से जुड़े लोग नाहीं कभी अच्छा सोच सकते है...

बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ की हुई बैठक

Image
  सुपौल/ जिले में छतापूर प्रखंड अंतर्गत बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ छातापुर के बलुआ संकुल इकाई की बैठक बलुआ मिडिल स्कूल प्रांगण में हुई। जिसमे  वेतन निर्धारण में हो रहे विलंब को लेकर चर्चा हुई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक पंकज कुमार सिंह ने की।  बलुआ संकुल इकाई के शिक्षकों की इस बैठक में आगामी रणनीति तैयार किया। इसके साथ ही शिक्षकों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अविलंब वेतन निर्धारण का कार्य तेज नही किया गया तो संघ आन्दोलन पर उतारू होगी। मौके जिला उपाध्यक्ष प्रेम पाठक, प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,जिला अनुशासन समिति उपाध्यक्ष गुणानंद सिंह, मीडिया प्रभारी बीरेन्द्र भास्कर आदि मौजूद थे।

छत्तरगाच्छ ओपी पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे युवक को भेजा जेल

Image
  पोठिया/किशनगंज:- शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल. पहाड़कट्टा थाना अंतर्गत छत्तरगाच्छ ओपी क्षेत्र के कोल्था कॉलोनी गांव निवासी चंचल मंडल (28) पिता स्वर्गीय राधा मंडल रविवार के अहले सुबह शराब पीकर अपनी पत्नी व मा के साथ गाली गलौज व मारपीट कर रहा था ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दूरभाष पर दी. तत्परता दिखाते हुए छत्तरगाच्छ ओपी में तैनात एएसआई प्रभात कुमार राय मौके पर पहुंचकर शराबी युवक को पकड़कर ओपी लाया जहां विधिवत तरीके से जांच हेतु सदर अस्पताल भेजा गया. जांच में डॉक्टर ने चंचल मंडल के शराब पीने की पुष्टि की. तत्पश्चात छत्तरगाच्छ ओपी अध्यक्ष सरोज कुमार ने पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या 18/22 दर्ज करते हुए युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

पोठिया प्रखंड के सीआरसी केंद्रों पर नव साक्षर महिलाओं की ली गई परीक्षा

Image
  पोठिया/किशनगंज:- रविवार को पोठिया प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग 20 सीआरसी केंद्रों पर वर्ष 2020 के नव साक्षर महिलाओं की परीक्षा ली गई है.वही इस परिपेक्ष में आदर्श मध्य विद्यालय छतरगाछ में परीक्षा केंद्र का उदघाटन बतौर केआरपी अबसारूल हुसैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। केआरपी अबसारूल हुसैन ने आदर्श मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर जानकारी देते हुए बताया कि पोठिया प्रखंड क्षेत्र  के चिन्हित किये गए 20 सीआरसी विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसके तहत सीआरसी केंद्रों के प्रधान अध्यापकों को परीक्षा केंद्रों का केंद्र प्रभारी नियुक्त किया गया है.अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर बतौर वीक्षक के रूप में 99 तालीमी मरकज तथा 11 शिक्षा सेवकों की तैनाती की गई है. इन तमाम केंद्र पर वर्ष 2020 के वैसे नव साक्षर महिलाओं की एक दिवसीय परीक्षा ली गई जिन अशिक्षित महिलाओं को तालीमी मरकज तथा शिक्षा सेवकों द्वारा असाक्षर से नव साक्षर बनाया गया है। इस दौरान श्री हुसैन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा व अन्य गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया की तमाम परीक्षा केंद्रों पर कदाचा...

कला जत्था के कलाकारों के द्वारा आग से कैसे बचाव किया जाय इसकी जानकारी दिया गया

Image
    कटिहार/  जिले के बरारी प्रखंड के बरारी पंचायत अन्तर्गत बरारी बस्ती में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण बिहार सरकार के पूर्व राज्य संसाधन समूह विमल मालाकार की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक बिहार अग्नि शमन सेवा के जिला समादेष्टा-सह-अग्नि शमन पदाधिकारी राम निवास पाण्डेय और अरविन्द कुमार के नेतृत्व में कलाजत्था के निर्देशक कंचन साह और अंजली कुमारी के नेतृत्व में कलाजत्था के कलाकारों-अंजली कुमारी पूजा कुमारी श्रवण कुमार नवीन नवल किशोर रंजन कुमार शर्मा ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गैस रिसाव से बचाव अन्य कई सावधानियों से दर्शकों को प्रेरित किया।एल इ डी टी.वी.के द्वारा प्रोजेक्टर पर गैस रिसाव से लगे आग से बचाव और कई सावधानियां बरतने की सलाह दी गई। अग्नि शमन विभाग के कर्मियों ने गैस सिलेंडर में आग लगाकर फिर अंगुली से भींगे सूती कपड़े लपेट कर प्लास्टिक की बाल्टी की मदद से हटात जलते सिलेंडर को ढंककर ऑक्सीजन का प्रसार बंद कर आग को बुझा कर दिखाया गया साथ ही जीविका समूह की सी एम पुतुल कौर एवं अन्य कई लड़कियों महिलाओं के द्वारा गैस रिसाव की आग को बुझाकर प्रयोग कराया गया।  कार्...

एकतरफा मुकाबले में किशनगंज स्ट्राइकर क्रिकेट क्लब विजयी।

Image
    किशनगंज/   जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग 2021-22 का रविवार को 17 वां मुकाबला किशनगंज स्ट्राइकर क्रिकेट क्लब बनाम नाइट राइडर्स धरमगंज के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया। जिसमें किशनगंज स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 21. 3 ओवर में सभी विकेट खोकर एक 148 रन बनाए। जिसमें सद्दाम ने 25 रन राणा नावेद ने 20 रन लाल मोहम्मद गौहर ने 15 रन वसिफ रजा ने 14 रनों का योगदान दिया। वही नाइटराइडर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए बबलू ने 3 विकेट शिवम ने दो विकेट अभिनव ने दो विकेट विपिन ने दो विकेट एवं अमर ने एक विकेट हासिल किया। 149 रन का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 81 रन ही बना स्की। जिसमें मोहित ने 30 रन एवं शुभम ने 14 रनों का योगदान दिया वहीं किशनगंज स्ट्राइकर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकुर ने 3 विकेट सद्दाम ने दो विकेट कौनेन ने दो विकेट एवं लाल मोहम्मद गौहर ने एक विकेट हासिल किया। ऑलराउंड परफॉर्मेंस 25 रन एवं 2 विकेट लेने वाले सद्दाम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच सद्दाम को भवन निर्मा...