कला जत्था के कलाकारों के द्वारा आग से कैसे बचाव किया जाय इसकी जानकारी दिया गया

 



 

कटिहार/  जिले के बरारी प्रखंड के बरारी पंचायत अन्तर्गत बरारी बस्ती में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण बिहार सरकार के पूर्व राज्य संसाधन समूह विमल मालाकार की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक बिहार अग्नि शमन सेवा के जिला समादेष्टा-सह-अग्नि शमन पदाधिकारी राम निवास पाण्डेय और अरविन्द कुमार के नेतृत्व में कलाजत्था के निर्देशक कंचन साह और अंजली कुमारी के नेतृत्व में कलाजत्था के कलाकारों-अंजली कुमारी पूजा कुमारी श्रवण कुमार नवीन नवल किशोर रंजन कुमार शर्मा ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गैस रिसाव से बचाव अन्य कई सावधानियों से दर्शकों को प्रेरित किया।एल इ डी टी.वी.के द्वारा प्रोजेक्टर पर गैस रिसाव से लगे आग से बचाव और कई सावधानियां बरतने की सलाह दी गई। अग्नि शमन विभाग के कर्मियों ने गैस सिलेंडर में आग लगाकर फिर अंगुली से भींगे सूती कपड़े लपेट कर प्लास्टिक की बाल्टी की मदद से हटात जलते सिलेंडर को ढंककर ऑक्सीजन का प्रसार बंद कर आग को बुझा कर दिखाया गया साथ ही जीविका समूह की सी एम पुतुल कौर एवं अन्य कई लड़कियों महिलाओं के द्वारा गैस रिसाव की आग को बुझाकर प्रयोग कराया गया।

 कार्यक्रम स्थल पर विमल मालाकार के अलावा उमेशचन्द्र यादव अशोक ठाकुर शिक्षक शीला जायसवाल नीलम कौर रंजू की माँ,पुतुल कौर सहित सैकड़ों महिला पुरूष मौजूद रहे। उमेशचन्द्र यादव ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अग्नि शमन के अधिकारियों कर्मियों कलाजत्था के कलाकारों का आभार व्यक्त किया। 

Popular posts from this blog

बारसोई के एक निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से गायब

सदर अस्पताल में चार माह से ब्लड और यूरिन की जांच नहीं होने से मरीज परेशान

कटिहार: आरपीएफ ने गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ किया बरामद