पुलिस सप्ताह की शुरुआत की गई है ।
किशनगंज:- बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर बिहार के सभी जिलों में एक हफ्ते तक पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत तीसरे दिवस पर पुलिस मुख्यालयों में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण ओर बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । एसडीपीओ अनवर जावेद व डीएसपी अजीत सिंह ने पच्छिम पाली स्थित पुलिस लाइन से स्वच्छता अभियान की शुरुवात की गयी सभी पुलिस केंद्रों में पुलिस जवानों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर एसडीपीओ अनवर जावेद ने कहा की स्वच्छता ना केवल हमारे घर सड़क तक के लिए ही जरूरी नहीं होती है। यह देश ओर राष्ट्र की आवश्यकता होती इससे ना केवल हमारा घर आँगन ही स्वच्छ रहेगा पूरा देश ही स्वच्छ रहेगा साथ सभी पुलिस केंद्रों में फलदार ,छायादार पौधरोपण किया गया । बच्चों द्वारा एसपी कार्यालय परिसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाई मनमोहक आकृतियां इस अवसर पर डीएसपी अजीत सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। बच्चों में बौद्धिक विकास के लिए चित्रकला उत्तम साधन है ।प्रतियोगिता में पर्यावरण पौधरोपण ट्रैफिक के विषय पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। बच्चों ने कोरे कागज में आकर्षक मनभावन चित्र बनाए।
प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर बाल मंदिर स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल मध्य विधालय आशालता खगड़ा मध्य विधालयों के बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया ।
इस अवसर पर एसएचओ सतीश कुमार हिमांशु, ट्रैफिक इंसेक्टर विनय कुमार सिंह, मेजर सार्जेंट राजेंद्र प्रसाद, बाल मुकुंद तिवारी , रेडक्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा व पुलिस परिवार मौजूद था ।