बिहार पुलिस सप्ताह 2022 खेलो बिहार पुलिस के साथ

बिहार पुलिस सप्ताह 2022 खेलो बिहार पुलिस के साथ कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को शहीद अशफाक उल्ला खान स्टेडियम खगड़ा  में बिहार पुलिस 11 बनाम किशनगंज जिला क्रिकेट संघ 11  के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच 10-10 ओवर का का खेला गया। जिसमें बिहार पुलिस टीम के कप्तान किशनगंज जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मेंगनू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।  पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए जिसमें अजीत प्रताप सिंह ने सर्वाधिक 39 रन, सतीश कुमार हिमांशु ने 32 रन एवं हिमांशु कुमार ने 13 रनों का योगदान दिया। वही के केडिसीए 11 इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए तबरेज आलम ने 1 विकेट, तारिक इकबाल ने 1 विकेट एवं संजीव यादव ने एक विकेट हासिल किया। 114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केडिसीए 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 57 रन ही बना सकी।  तबरेज आलम ने 14 रन तनवीर ने 12 रन एवं कमरे आलम ने 8 रनों का योगदान दिया वही बिहार पुलिस टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए संजय कुमार मिश्रा ने दो विकेट हासिल किए ।दोस्ताना मैच के दरमियान एसडीपीओ अनवर जावेद  जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय जैन, डीएसपी अजीत प्रताप सिंह, किशनगंज थाना प्रभारी सतीश कुमार हिमांशु, ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के सचिव परवेज आलम गुड्डू, उपाध्यक्ष तारीख इकबाल व कन्वीनर वीर रंजन आदि उपस्थित थे। 

Popular posts from this blog

बारसोई के एक निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से गायब

सदर अस्पताल में चार माह से ब्लड और यूरिन की जांच नहीं होने से मरीज परेशान

कटिहार: आरपीएफ ने गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ किया बरामद