वन, प्रर्यावरण व जलवायु मंत्री नीरज सिंह ने दीप प्रज्वलित व फीता काट कर टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

 सुपौल:- जिले में राघोपुर प्रखंड अंतर्गत करजाईन बाजार में  वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने मध्य विद्यालय करजाईन के मैदान पर कोशी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को दीप प्रज्ज्वलित तथा फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आयोजन समिति ने मंत्री तथा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव को शाल, बुके एवं माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मंत्री नीरज बबलू ने  कहा कि खेल - खेल अनुशासन सिखाता है तथा शारीरिक रूप से भी लोग फिट रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को जो भी  मदद की जरूरत होगी, उनके लिए वो हर सम्भव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में मंच का संचालन समाजसेवी अमरेंद्र कुमार मेहता उर्फ लाल व उपेंद्र सहनोगिया ने किया। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष शंकर गुरुमैता, भाजपा नेता वैद्यनाथ भगत, अनुरंजन कुमार, शशि प्रसाद सिंह, जिप सदस्य पप्पी देवी, पैक्स अध्यक्ष विंदेश्वर मरीक, पूर्व मुखिया गोपाल कृष्ण शारदा, ललन गुरुमैता, राजकुमार गुरुमैता, कोशी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मन्ना गुरुमैता, सचिव जोगी साह, समाजसेवी अखलाक अहमद, शैलेश सिंह, सुनील मेहता, विनोद कुमार मेहता, अशोक शर्मा, गंगा मेहता, गणेश, प्रभाकर, रवि सहित अन्य लोग मौजूद थे। वहीं टूर्नामेंट के पहले दिन के एम्पायर सुजात अली एवं अभिषेक कुमार थे।

Popular posts from this blog

बारसोई के एक निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से गायब

सदर अस्पताल में चार माह से ब्लड और यूरिन की जांच नहीं होने से मरीज परेशान

कटिहार: आरपीएफ ने गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ किया बरामद