लाखो की लागत से बनाये सोलर प्लांट 6 महीना से बन्द

सुपौल:- जिले में किसनपुर प्रखंड क्षेत्र के मौजहा पंचायत के वार्ड 8 स्थित 2 वर्ष पहले लाखों की लागत से बनाए गए सोलर प्लांट से 6 माह से बंद पड़ा हुआ है। सोलर प्लांट कोसी क्षेत्र में जहां बिजली की सप्लाई नहीं हो पा रही है । उस जगह सरकार की तरफ से चलाए गए यह योजना खासकर कोसी क्षेत्र के लोगों को चलाए गए हैं । आलम यह है कि सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी लोग को सुविधा से वंचित है । ग्रामीण रमेश यादव, रंजीत यादव, गंगाराम यादव, परमेश्वर यादव, शंभू यादव , जागेश्वर साह, कुशेश्वर यादव ,बच्चू यादव, रामचंद्र यादव, राम यादव आदि लोगों ने बताया कि सोलर प्लांट 2 साल पहले सरकार के द्वारा नदी के बीच में बसे लगभग सो परिवार के लोग बिजली से वंचित थे।  उन लोगों के लिए यह सोलर प्लांट लगने के बाद बिजली की सुविधा मिला । लेकिन हैरत की बात है । कि 6 माह से सोलर प्लांट खराब रहने की शिकायत विभाग से कई बार की जा रही है।  लेकिन इस और विभाग लापरवाह बनी हुई है। 6 माह खराब सोलर प्लांट शोभा की वस्तु बनी हुई है। जबकि इसकी चालू कराने के लिए विभाग को कई बार आवेदन देकर इसकी दुरुस्त कराने की गुहार लगाई गई है फिर भी इस दिशा में ना तो स्थानीय प्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं । और इसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं । लेकिन समस्या जस का तस बनी हुई है। लोगों ने बताया कि खासकर रात में बच्चों की पढ़ाई लिखाई में भारी कठिनाई होती । उधर सहायक विद्युत अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि सोलर लाइट खराब होने की जानकारी मिली है उसे भी विभागीय इंजीनियर को बुलाकर उसका मरम्मत कर पुनः चालू कर दिया जाएगा जहां लोगों की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि बार-बार लाइट खराब होने की नौबत तब होती है जब कोई कंजूमर के दरवाजे पर लगे सोलर लाइट की क्षमता से अधिक बल्ब, मोटर , हीटर पंखा जरूरत से ज्यादा चलाते हैं । इससे प्लांट पर काफी असर होता है।

Popular posts from this blog

बारसोई के एक निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से गायब

सदर अस्पताल में चार माह से ब्लड और यूरिन की जांच नहीं होने से मरीज परेशान

कटिहार: आरपीएफ ने गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ किया बरामद