नवनियोजित शिक्षकों को प्रदान किया गया नियूक्ति पत्र

 सुपौल:-जिले के छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभागार में बुधवार को नवनियोजित शिक्षकों को नियूक्ति पत्र प्रदान किया गया। पर्यवेक्षक सह डीपीओ एमडीएम मेहताब रहमानी की मौजूदगी में 59 प्रखंड शिक्षक एवं आठ पंचायत शिक्षकों को नियूक्ति पत्र प्रदान की गई। इसके साथ ही नियूक्ति पत्र प्राप्ति के 30 दिनों के अंदर संबंधित विद्यालय में योगदान ले लेने की सबों से अपील की गई। मौके पर बीडीओ रीतेश कुमार सिंह, बीईओ नंदकिशोर सिंह, बीपीआरओ माधवेंद्र कुमार, बीसीओ अरूण कुमार, हरेंद्र कर्ण आदि मौजूद थे। नियूक्ति पत्र मिलने के बाद नियोजित शिक्षकों के चेहरे पर रौनक दिख रही थी और शिक्षक बनकर शिक्षा सेवा प्रदान करने की खुशी भी देखी गई। पर्यवेक्षक श्री रहमानी ने बताया कि पुरे पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण माहौल में नियूक्ति पत्र प्रदान किया गया। विभागीय मापदंड के अनुरूप हुए नियूक्ति पत्र वितरण के दौरान कहीं से भी किसी भी प्रकार की शिकायत सुनने या देखने को नहीं मिली। बीडीओ श्री सिंह ने जानकारी देते बताया प्रखंड नियोजन इकाई के द्वारा विभिन्न कोटि के कुल 59 शिक्षकों को नियूक्ति पत्र दिया गया। जिसमें महिला व पुरूष वर्ग के दिव्यांग, अनुसूचित जाति व जनजाति, अतिपिछडा, पिछडा, सामान्य वर्ग के शिक्षक शामिल हैं। बताया कि सबसे अधिक गणित विज्ञान के 23, समाजिक विज्ञान के 10, हिंदी के 12, अंग्रेजी के नौ, संस्कृत के तीन तथा उर्दू विषय के दो पदों पर शिक्षकों की नियूक्ति हुई। वहीं पंचायत नियोजन इकाई के द्वारा आठ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। नियूक्ति पत्र प्राप्त करने के साथ ही शिक्षकों का सेवाकाल प्रारंभ हो गया है।  जबकि विद्यालय में योगदान करने की तिथी से वरियता का क्रम माना जाएगा।

Popular posts from this blog

बारसोई के एक निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से गायब

सदर अस्पताल में चार माह से ब्लड और यूरिन की जांच नहीं होने से मरीज परेशान

कटिहार: आरपीएफ ने गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ किया बरामद