जुगाड़ गाड़ी के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत

पोठिया/किशनगंज:- पोठिया थाना क्षेत्र  के नवकट्टा पंचायत होकर गुजरने वाली रामगंज सड़क के पामलहाट चौक के समिप रविवार संध्या फटफटिया के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार संध्या पामलहाट चौक पर नवकट्टा की ओर से रामगंज की ओर जा रही तीव्र गति जुगाड़ वाहन के चपेट में आने से पामलहाट गाँव निवासी वीर सिंह के ढाई वर्षीय पुत्र राजीव बुरी तरह से घायल हो गया,आनन फानन में स्वजनों व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया लाया गया जहां चिकित्सक ने घायल बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार हेतु रेफर कर दिया,परिजनों द्वारा घायल बच्चे को इलाज हेतु बंगाल के इस्लामपुर जाया जा रहा हलता, परंतु बच्चे ने रास्ते मे ही दम तौर दिया. इधर बच्चे की मौत की खबर सुनकर माँ सीमा देवी के पाव तले जमीन खिसक गई वो बिलख-बिलख कर रोने लगी, पूरे परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है,बच्चे की मौत की खबर से पूरे गाँव मे मातमी छाई हुई है. वहीं जुगाड़ वाहन चालक मो. बदरुल पिता स्वर्गीय सेलटू के खिलाफ थाना में आवेदन नही दी गयी,परिवार वालों व जनप्रतिनिधियों ने सामाजिक रुप से बैठक कर समझौता कर लिया है।

Popular posts from this blog

एकतरफा मुकाबले में किशनगंज स्ट्राइकर क्रिकेट क्लब विजयी।

कॉलेज में किया गया जी -20 के लोगो का विमोचन

पुलिस सप्ताह की शुरुआत की गई है ।