पूर्व विधायक सह जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पद किया निरीक्षण
किशनगंज:- सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण पूर्व विधायक सह जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने किया। इस दौरान प्रस्व के लिए भर्ती मरीजों से मिलकर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया गया। जहां कालीबाड़ी मुसहर टोली की एक मरीज ने बताया कि प्रस्व के बाद एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा मिठाई के बहाने हजार से पन्द्रह सौ रुपए तक की मांग की जाती है। मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एनामुल हक एवं एएनएम को कड़ी चेतावनी देते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि इस तरह की शिकायत अगर आगे मिली तो कड़ी कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं डीएम को कहा जाएगा। कुछ मरीजों ने बेडसीट नहीं बिछाने की शिकायत की भी की, जिस पर केयर टेकर से बात कर जल्द सुधार करने का निर्देश पूर्व विधायक ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एनामुल हक ने पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को जानकारी दिया कि वर्तमान में कोचाधामन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी डाॅक्टर नियुक्त नहीं है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिघलबैंक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित हैं, उन्हें अतिरिक्त प्रभार कोचाधामन का दिया गया है। रोजाना यहां डेढ़ सौ से अधिक मरीजों का इलाज ओपीडी में किया जाता है। दो आयूष चिकित्सक एपीएचसी हल्दिखोड़ा में पदस्थापित हैं जिन्हें प्रतिनियुक्ति पर कोचाधामन सीएचसी में तैनात किया गया है। चार गार्ड का पद सृजित है लेकिन एक मात्र गार्ड ड्यूटी पर तैनात है। दोनों एम्बुलेंस की स्थिति जड़ जड़ है, जिससे किसी कदर सेवा लिया जा रहा है। फिल्हाल कम से कम दो एमबीबीएस डाॅक्टर की जरूरत है ताकि रोगियों को इलाज कराने में सहुलियत हो। सीएचसी कोचाधामन की दैनिय स्थिती से अवगत होते ही पूर्व विधायक ने तुरंत सिविल सर्जन को फोन कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया एवं कहा कि इन सभी चिजों में जल्द सुधार करने की जरूरत है। वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि जल्द ही पटना में स्वास्थ्य विभाग के मंत्री एवं मुख्यमंत्री से मिलकर सीएचसी कोचाधामन में व्याप्त असुविधा से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि मो जवादुल हक, उप प्रमुख प्र मो सद्दाम भारती, मुखिया प्रतिनिधि अब्दुस सलाम, नसीम अंसारी, नईमुद्दीन, सरपंच तनवीर कमाल, उप मुखिया नुरुल हक, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कृष्णा कुमार उर्फ पप्पू रजक, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पाण्डव सिंह, दिलीप कुमार यादव, नजीब मोहम्मद आदि उपस्थित थे।