बरारी प्रखंड कार्यालय में काउन्सलिंग कर 31 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया

 कटिहार:- जिले के बरारी प्रखंड के सभागार में राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक शिविर का आयोजन कर बरारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकरी नीरंजन चौधरी प्रखंड पंचायत सूपरभाईजर प्रवीण कुमार के द्वारा प्रखंड नियोजन ईकाई के तहत बिहार पंचायत प्रारम्भिक शिक्षक का नियोजन 2O22 के आलोक में वर्ष 2O19 और 2O2O में राज्य के प्राम्भिक विधालयों में शिक्षक के पद पर नियुक्ति विज्ञापित पदों के विरुद्ध प्राथमिक एवं मधय विद्यालयों में सभी विषय के लिए शिक्षक के रूप में 31 अभ्यर्थियों को चयन कर नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया।जिसमें उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से रम्भा यादव बलिया से अंकिता सिंह मुंगेर से प्रेरणा कुमारी पुर्णियां से निलेश कुमार अब्दल बारिक निधि प्रिया ज्योति कुमारी विसम्भर मिश्रा शबाना कासमी कुमारी दीप्ती गुप्ता साम्भवी ईसा मिश्रा विध्यानंद साह प्रेम कुमार कुमारी अर्चना अंकित कुमार सिंह रबी कुमार जूली कुमारी स्वेता भाती अंकिता कुमारी निलोफर संदीप कुमार प्रियंका कुमारी अमीत कुमार मनिष कुमार गुप्ता हृषिकेश कुमार चौवे शामील है। इस अवशर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निरंजन चौधरी जीपीएस प्रवीन कुमार के अलावे शिक्षा विभाग के कई कर्मी उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

बारसोई के एक निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से गायब

सदर अस्पताल में चार माह से ब्लड और यूरिन की जांच नहीं होने से मरीज परेशान

कटिहार: आरपीएफ ने गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ किया बरामद