छत्तरगाच्छ ओपी पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे युवक को भेजा जेल

 पोठिया/किशनगंज:- शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल. पहाड़कट्टा थाना अंतर्गत छत्तरगाच्छ ओपी क्षेत्र के कोल्था कॉलोनी गांव निवासी चंचल मंडल (28) पिता स्वर्गीय राधा मंडल रविवार के अहले सुबह शराब पीकर अपनी पत्नी व मा के साथ गाली गलौज व मारपीट कर रहा था ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दूरभाष पर दी. तत्परता दिखाते हुए छत्तरगाच्छ ओपी में तैनात एएसआई प्रभात कुमार राय मौके पर पहुंचकर शराबी युवक को पकड़कर ओपी लाया जहां विधिवत तरीके से जांच हेतु सदर अस्पताल भेजा गया. जांच में डॉक्टर ने चंचल मंडल के शराब पीने की पुष्टि की. तत्पश्चात छत्तरगाच्छ ओपी अध्यक्ष सरोज कुमार ने पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या 18/22 दर्ज करते हुए युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

Popular posts from this blog

बारसोई के एक निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से गायब

सदर अस्पताल में चार माह से ब्लड और यूरिन की जांच नहीं होने से मरीज परेशान

कटिहार: आरपीएफ ने गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ किया बरामद