एकतरफा मुकाबले में किशनगंज स्ट्राइकर क्रिकेट क्लब विजयी।
किशनगंज/ जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग 2021-22 का रविवार को 17 वां मुकाबला किशनगंज स्ट्राइकर क्रिकेट क्लब बनाम नाइट राइडर्स धरमगंज के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया। जिसमें किशनगंज स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 21. 3 ओवर में सभी विकेट खोकर एक 148 रन बनाए। जिसमें सद्दाम ने 25 रन राणा नावेद ने 20 रन लाल मोहम्मद गौहर ने 15 रन वसिफ रजा ने 14 रनों का योगदान दिया। वही नाइटराइडर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए बबलू ने 3 विकेट शिवम ने दो विकेट अभिनव ने दो विकेट विपिन ने दो विकेट एवं अमर ने एक विकेट हासिल किया। 149 रन का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 81 रन ही बना स्की। जिसमें मोहित ने 30 रन एवं शुभम ने 14 रनों का योगदान दिया वहीं किशनगंज स्ट्राइकर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकुर ने 3 विकेट सद्दाम ने दो विकेट कौनेन ने दो विकेट एवं लाल मोहम्मद गौहर ने एक विकेट हासिल किया। ऑलराउंड परफॉर्मेंस 25 रन एवं 2 विकेट लेने वाले सद्दाम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच सद्दाम को भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर ओमप्रकाश ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। अंपायर के भूमिका में शशि भूषण दुबे एवं सुलेमान वही स्कोरिंग माशूक आलम ने की। केडीसीए के जिला संयोजक वीर रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।