अलग-अलग कांड में फरार तीन वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सुपौल:- जिले में किसनपुर थाना पुलिस ने शनिवार की रात अलग-अलग पंचायतों से तीन वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि परसामाधो पंचायत के वार्ड 11 निवासी मनोज कुमार यादव और उनके भाई डोकाई यादव के ऊपर मारपीट का मामला दर्ज था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा मेहासिमर पंचायत के वार्ड 6 निवासी उमेश यादव पर शराब तस्करी का मामला दर्ज था। जो कुछ दिनों से फरार चल रहा था गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि तीनों वारंटी बहुत दिनों से फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।