दीप प्रज्ज्वलित कर डीएम-एसपी ने किया पुलिस सप्ताह का किया उदघाटन
किशनगंज में पदस्थापना के दौरान अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण जैसे कर्तव्यों का बेहतर तरिके से निवर्हन करने व कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले किशनगंज के तात्कालिन एसपी सह मोतिहारी एसपी कुमार आशीष को अपर पुलिस महानिदेशक विनय कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार किशनगंज के कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यो को लेकर मिला है। जिसमे गृह मंत्रालय भारत सरकार, राज्य सरकार के गृह विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग व पुलिस मुख्यालय से समय समय पर मिलने वाले निर्देशों का अनुपालन किया गया। साथ ही इनके द्वारा त्रिस्तरीय मिलने वाले निर्देशों का अनुपालन किया गया। साथ ही इनके द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच दुर्गा पूजा, काली पूजा, दीपावली, चेहल्लुम, छठ पर्व के अवसर विधि व्यवस्था के संधारण में बेहतर भूमिका निभाये जाने को लेकर एसपी कुमार आशीष को पुरस्कृत किया गया है। वही किशनगंज के कार्यकाल के दौरान जिले में शराब बंदी को कारगर बनाये जाने को लेकर भी पूर्व में राज्य सरकार के द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है।
दीप प्रज्ज्वलित कर डीएम-एसपी ने किया पुलिस सप्ताह का उदघाटन
पुलिस-पब्लिक के बीच की दूरी कम करना कार्यक्रम का उद्देश्य
किशनगंज पुलिस लाइन परिसर में झंडोतोलन कार्यक्रम के साथ सोमवार को पुलिस सप्ताह की शुरुआत हुई।झंडोतोलन के बाद राष्ट्रगान व उसके बाद डीएम डॉक्टर आदित्य प्रकाश और एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर डीएम डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ेगा।उन्होंने कहा कि पुलिस सप्ताह के दौरान विधिक जागरूकता कार्यक्रम सहित जो अन्य विषय रखे गए हैं वो सराहनीय हैं।उससे लोगों को भी कानूनी जानकारी मिल सकेगी।जिससे लोग लाभांवित होंगे।डीएम डॉक्टर प्रकाश ने कहा कि कोरोना काल मे भी पुलिस ने बेहतर तरीके से अपने कार्यों का निर्वहन किया।एसपी डॉक्टर इनामुलहक मेगनु ने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच दूरी को कम करना पुलिस सप्ताह का उद्देश्य है। पीड़ित को न्याय मिले इसे पुलिस प्राथमिकता के रूप में लेती है।पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े इसके लिए प्रयास किये जाते रहे हैं।मौके पर एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी भी मौजूद थे।एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व डीएसपी मुख्यालय अजित प्रताप सिंह चौहान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।इसके बाद पुलिस लाइन परिसर में पुलिस कर्मी व रेलवे कॉलोनी की टीम के साथ बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।मैच का उदघाटन डीएम श्री डॉक्टर प्रकाश ने टॉस उछालकर किया।वही थोड़ी देर के लिए एसपी डॉक्टर मेगनु, एसडीपीओ, डीएसपी व थानाध्यक्ष ने भी बॉलीबॉल मैच खेला।इस अवसर पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी मुख्यालय एपी सिंह चौहान, इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद,सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू, रेड क्रोस के सचिव मिक्की साहा, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राहुल कुमार, कुणाल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद कालू आदि मौजूद थे।