पोठिया प्रखंड के सीआरसी केंद्रों पर नव साक्षर महिलाओं की ली गई परीक्षा
पोठिया/किशनगंज:- रविवार को पोठिया प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग 20 सीआरसी केंद्रों पर वर्ष 2020 के नव साक्षर महिलाओं की परीक्षा ली गई है.वही इस परिपेक्ष में आदर्श मध्य विद्यालय छतरगाछ में परीक्षा केंद्र का उदघाटन बतौर केआरपी अबसारूल हुसैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। केआरपी अबसारूल हुसैन ने आदर्श मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर जानकारी देते हुए बताया कि पोठिया प्रखंड क्षेत्र के चिन्हित किये गए 20 सीआरसी विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसके तहत सीआरसी केंद्रों के प्रधान अध्यापकों को परीक्षा केंद्रों का केंद्र प्रभारी नियुक्त किया गया है.अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर बतौर वीक्षक के रूप में 99 तालीमी मरकज तथा 11 शिक्षा सेवकों की तैनाती की गई है. इन तमाम केंद्र पर वर्ष 2020 के वैसे नव साक्षर महिलाओं की एक दिवसीय परीक्षा ली गई जिन अशिक्षित महिलाओं को तालीमी मरकज तथा शिक्षा सेवकों द्वारा असाक्षर से नव साक्षर बनाया गया है। इस दौरान श्री हुसैन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा व अन्य गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया की तमाम परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित हो रही है. इसी प्रकार परीक्षा केंद्र पर जिला कार्यक्रम (साक्षरता) पदाधिकारी शौकत अली तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमकुम मल्लिक को भी संचालित परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर रखते देखा गया.