Katihar Gangwar: 'जहां मोहन ठाकुर ने दी है 20 विकेट गिराने की धमकी तो वहीं पप्पू यादव ने दिया है मारने या मरने का चैलेंज.
Katihar Gangwar: 'जहां मोहन ठाकुर ने दी है 20 विकेट गिराने की धमकी तो वहीं पप्पू यादव ने दिया है मारने या मरने का चैलेंज. बिहार में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी की घटना, 6 लोगों की हुई मौत इन दिनों बिहार के कटिहार जिला चर्चा का विषय बना हुआ है और ये चर्चा यहां पर ही नरसंहार को लेकर है. दरअसल, गंगा नदी के दियारा इलाका में दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई थी. वहीं इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की खबर है जिसके बाद अब पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है. जानिए क्या है मामला इस घटना को लेकर जानकारी है कि 2 दिसंबर को भी गंगा नदी के बकिया दियारा इलाका क्षेत्र में किसी जमीन के विवाद में दो गुटों के बीच घंटों गोलीबारी की घटना हुई थी. इसमें लगभग पांच से छह लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा छह से सात लोगों की घायल होने का बात सामने आई थी. हालांकि पुलिस इतने मौतों की पुष्टी नहीं की थी. पुलिस ने जिस शव को बरामद किया है वह सुनील यादव गिरोह के अरविंद यादव का बताया जा रहा है. इसकी मौत की पुष्टि एसपी जितेंद्र कुमार ने किया था. लड़ाई को लेकर होती है गोलीबारी कटिहार के बर...