कटिहार में बीजेपी नेता की दिनदहाड़े हत्या, घर के पास ही गोलियों से किया छलनी



कटिहार. बड़ी खबर बिहार के कटिहार जिले से हैं जहां बीजेपी के एक नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान कटिहार के पूर्व जिला पार्षद बीजेपी नेता संजीव मिश्रा के तौर पर हुई है. हत्या की यह घटना तेलता थाना क्षेत्र के तेलता हाई स्कूल के पास की है.

जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता के घर के सामने ही हत्या की इस घटना को अंजाम दिया गया. बाइक सवार दो की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने संजीव मिश्रा को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में गोली लगने से बीजेपी नेता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 

संजीव मिश्रा बिहार-बंगाल के बॉर्डर में बसे सुदूर इलाके में वर्षों से भाजपा की राजनीति को बुलंद करते रहे हैं. इससे पहले भी विधान परिषद चुनाव के दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया था और इसके बाद सोमवार की सुबह उनको घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. संजीव मिश्रा कटिहार विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के बेहद नजदीकी बताए जाते हैं. प्रारंभिक स्तर पर मामला आपसी दुश्मनी की ही बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. घटना से गुस्साये इलाके के लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है

Popular posts from this blog

एकतरफा मुकाबले में किशनगंज स्ट्राइकर क्रिकेट क्लब विजयी।

कॉलेज में किया गया जी -20 के लोगो का विमोचन

पुलिस सप्ताह की शुरुआत की गई है ।