कॉलेज में किया गया जी -20 के लोगो का विमोचन

सालमारी  इंडोनेशिया में संपन्न हुए जी 20 देशों के सम्मेलन में अगले वर्ष हेतु भारत को 1 दिसंबर 2022 से 1 साल के लिए अध्यक्षता प्रदान की गई इसी उपलक्ष में भारत द्वारा जारी जी-20 के लोगो(चिन्ह ) को विमोचन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सालमारी नगर इकाई द्वारा रामदेव शारदा महाविद्यालय परिसर में किया गया राममदेव शारदा महाविद्यालय के प्रिंसिपल प्रभुकांत झा एवं अभाविप सालमारी नगर मंत्री रोहित कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अध्यक्षता को स्वीकार करते हुए विश्व में वैश्विक संकट रूस -यूक्रेन को लेकर अपनी  बातों को रखा तथा  खाद संकट ऊर्जा संकट पर्यावरण स्थिति को लेकर 1 वर्ष का एजेंडा भी तय किया गया इस मौके पर आजमनगर प्रखंड संयोजक रणवीर कुमार ने कहा कि जी-20 विकसित देशों का प्रतिनिधित्व भारत द्वारा किया गया इस मौके पर  छात्र नेता रोहित कुमार, आजमनगर प्रखंड संयोजक रणवीर कुमार, सह प्रखंड संयोजक मनोज पोद्दार, कॉलेज अध्यक्ष उदय कुमार सिंह, अजय कुमार, वासुदेव सिंह ,अरविंद कुमार सिंह ,रोहित दास मनोज सर आदि उपस्थित थे

Popular posts from this blog

बारसोई के एक निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से गायब

सदर अस्पताल में चार माह से ब्लड और यूरिन की जांच नहीं होने से मरीज परेशान

कटिहार: आरपीएफ ने गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ किया बरामद