कटिहार में एनआइए की छापेमारी

कटिहार में एनआइए की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की है. पटना टेरर मोड्यूल मामले में ये छापेमारी हुई है. इसके तार कई जगहों तक जुड़े होने की आशंका है. गुरुवार को हसनगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत के मुजफ्फरटोला गांव में महबूब नदवी के आवास पर एनआइए की टीम पहुंची. दिल्ली से आई एनआइए की टीम के सदस्य सुबह 7 बजे यहां पहुंचे और छापेमारी शुरू की. महबूब नदवी के घर छापेमारी
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि महबूब नदवी PFI से जुड़ा है. इसे लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. पूरे घर की तालाशी ली गयी है. बरारी के कालिकापुर और हसनगंज में छापेमारी की सूचना है. छापेमारी में टीम को क्या सफलता मिली, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है. खबर लिखे जाने तक ये छापेमारी कई घंटों से जारी ही थी. भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती है. आरोपित के ठिकाने को चारों ओर से घेर लिया गया है.

Popular posts from this blog

बारसोई के एक निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से गायब

सदर अस्पताल में चार माह से ब्लड और यूरिन की जांच नहीं होने से मरीज परेशान

कटिहार: आरपीएफ ने गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ किया बरामद