कटिहार: आरपीएफ ने गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ किया बरामद

कटिहार: आरपीएफ ने कटिहार रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ बरामद किया. सभी कछुए सात बोरी में बंद कर कई बोगियों में रखे गये थे. इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहे. मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ की टीम को कछुआ तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना पर आरपीएफ टीम छापेमारी अभियान चलायी. इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पर गरीब नवाज एक्सप्रेस में तलाशी ली गयी. इसमें टीम को सात बोरियों में कछुए मिले. आरपीएफ टीम ने सभी कछुओं को कटिहार रेलवे जीआरपी को सौंप दिया. कटिहार रेलवे जीआरपी थानाध्यक्ष ने कहा कि रेल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. स्थानीय वन विभाग को इसकी जानकारी दे दी गयी है. इसमें किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Popular posts from this blog

बारसोई के एक निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से गायब

सदर अस्पताल में चार माह से ब्लड और यूरिन की जांच नहीं होने से मरीज परेशान