अंकिता को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सालमारी इकाई की ओर से अंकिता को न्याय दिलाने के लिए केंडिल मार्च निकाला गया । झारखंड के दुमका की बेटी अंकिता रांची के रिस्म में जिंदगी की जंग हार गई । शाहरुख नाम के वहशी युवक ने उसे 23 अगस्त सुबह 5 बजे खिड़की से पेट्रोल छिड़क कर आंग के हवाले कर दिया था ।  
इसके बाद परिजन को पता चलते ही उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जिसके कारण तीन से चार दिन में अंकिता की मृत्यु हो गई । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सालमारी के नगर मंत्री रोहित कुमार ने कहा कि बहन अंकिता ने पूरी लगन से पढ़ाई करती थी और उसका सपना पुलिस ऑफिसर बनने का था । जो पूरा नहीं हो पाया । मौके पर आजमनगर प्रखण्ड के सह संयोजक रणवीर कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार जितनी जल्दी हो सके अंकिता के कातिल को फांसी की सजा दी जाए । इसमें प्रदेश कार्यकारी सदस्य बासु कुमार , सालमारी नगर मंत्री रोहित कुमार,अक्षय सिंह , भादू सिंह, कैलाश सिंह , बिकेश सिंह , सोनू कुमार , ऋषि देव , प्रभास कुमार , दीवाना राय , अनिल कुमार, अरविंद कुमार , आदि उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

बारसोई के एक निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से गायब

सदर अस्पताल में चार माह से ब्लड और यूरिन की जांच नहीं होने से मरीज परेशान

कटिहार: आरपीएफ ने गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ किया बरामद