अंकिता को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सालमारी इकाई की ओर से अंकिता को न्याय दिलाने के लिए केंडिल मार्च निकाला गया । झारखंड के दुमका की बेटी अंकिता रांची के रिस्म में जिंदगी की जंग हार गई । शाहरुख नाम के वहशी युवक ने उसे 23 अगस्त सुबह 5 बजे खिड़की से पेट्रोल छिड़क कर आंग के हवाले कर दिया था ।
इसके बाद परिजन को पता चलते ही उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जिसके कारण तीन से चार दिन में अंकिता की मृत्यु हो गई । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सालमारी के नगर मंत्री रोहित कुमार ने कहा कि बहन अंकिता ने पूरी लगन से पढ़ाई करती थी और उसका सपना पुलिस ऑफिसर बनने का था । जो पूरा नहीं हो पाया । मौके पर आजमनगर प्रखण्ड के सह संयोजक रणवीर कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार जितनी जल्दी हो सके अंकिता के कातिल को फांसी की सजा दी जाए । इसमें प्रदेश कार्यकारी सदस्य बासु कुमार , सालमारी नगर मंत्री रोहित कुमार,अक्षय सिंह , भादू सिंह, कैलाश सिंह , बिकेश सिंह , सोनू कुमार , ऋषि देव , प्रभास कुमार , दीवाना राय , अनिल कुमार, अरविंद कुमार , आदि उपस्थित थे।