Posts

Katihar Gangwar: 'जहां मोहन ठाकुर ने दी है 20 विकेट गिराने की धमकी तो वहीं पप्पू यादव ने दिया है मारने या मरने का चैलेंज.

Image
  Katihar Gangwar: 'जहां मोहन ठाकुर ने दी है 20 विकेट गिराने की धमकी तो वहीं पप्पू यादव ने दिया है मारने या मरने का चैलेंज.  बिहार में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी की घटना, 6 लोगों की हुई मौत इन दिनों बिहार के कटिहार जिला चर्चा का विषय बना हुआ है और ये चर्चा  यहां पर ही नरसंहार को लेकर है. दरअसल, गंगा नदी के दियारा इलाका में दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई थी. वहीं इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की खबर है जिसके बाद अब पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है.  जानिए क्या है मामला  इस घटना को लेकर जानकारी है कि 2 दिसंबर को भी गंगा नदी के बकिया दियारा इलाका क्षेत्र में किसी जमीन के विवाद में दो गुटों के बीच घंटों गोलीबारी की घटना हुई थी. इसमें लगभग पांच से छह लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा छह से सात लोगों की घायल होने का बात सामने आई थी. हालांकि पुलिस इतने मौतों की पुष्टी नहीं की थी. पुलिस ने जिस शव को बरामद किया है वह सुनील यादव गिरोह के अरविंद यादव का बताया जा रहा है. इसकी मौत की पुष्टि एसपी जितेंद्र कुमार ने किया था. लड़ाई को लेकर होती है गोलीबारी  कटिहार के बर...

कॉलेज में किया गया जी -20 के लोगो का विमोचन

Image
सालमारी  इंडोनेशिया में संपन्न हुए जी 20 देशों के सम्मेलन में अगले वर्ष हेतु भारत को 1 दिसंबर 2022 से 1 साल के लिए अध्यक्षता प्रदान की गई इसी उपलक्ष में भारत द्वारा जारी जी-20 के लोगो(चिन्ह ) को विमोचन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सालमारी नगर इकाई द्वारा रामदेव शारदा महाविद्यालय परिसर में किया गया राममदेव शारदा महाविद्यालय के प्रिंसिपल प्रभुकांत झा एवं अभाविप सालमारी नगर मंत्री रोहित कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अध्यक्षता को स्वीकार करते हुए विश्व में वैश्विक संकट रूस -यूक्रेन को लेकर अपनी  बातों को रखा तथा  खाद संकट ऊर्जा संकट पर्यावरण स्थिति को लेकर 1 वर्ष का एजेंडा भी तय किया गया इस मौके पर आजमनगर प्रखंड संयोजक रणवीर कुमार ने कहा कि जी-20 विकसित देशों का प्रतिनिधित्व भारत द्वारा किया गया इस मौके पर  छात्र नेता रोहित कुमार, आजमनगर प्रखंड संयोजक रणवीर कुमार, सह प्रखंड संयोजक मनोज पोद्दार, कॉलेज अध्यक्ष उदय कुमार सिंह, अजय कुमार, वासुदेव सिंह ,अरविंद कुमार सिंह ,रोहित दास मनोज सर आदि उपस्थित थे

कटिहार: आरपीएफ ने गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ किया बरामद

Image
कटिहार:  आरपीएफ ने कटिहार रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ बरामद किया. सभी कछुए सात बोरी में बंद कर कई बोगियों में रखे गये थे. इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहे. मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ की टीम को कछुआ तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना पर आरपीएफ टीम छापेमारी अभियान चलायी. इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पर गरीब नवाज एक्सप्रेस में तलाशी ली गयी. इसमें टीम को सात बोरियों में कछुए मिले. आरपीएफ टीम ने सभी कछुओं को कटिहार रेलवे जीआरपी को सौंप दिया. कटिहार रेलवे जीआरपी थानाध्यक्ष ने कहा कि रेल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. स्थानीय वन विभाग को इसकी जानकारी दे दी गयी है. इसमें किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

कटिहार में बीजेपी नेता की दिनदहाड़े हत्या, घर के पास ही गोलियों से किया छलनी

Image
कटिहार. बड़ी खबर बिहार के कटिहार जिले से हैं जहां बीजेपी के एक नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान कटिहार के पूर्व जिला पार्षद बीजेपी नेता संजीव मिश्रा के तौर पर हुई है. हत्या की यह घटना तेलता थाना क्षेत्र के तेलता हाई स्कूल के पास की है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता के घर के सामने ही हत्या की इस घटना को अंजाम दिया गया. बाइक सवार दो की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने संजीव मिश्रा को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में गोली लगने से बीजेपी नेता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.  संजीव मिश्रा बिहार-बंगाल के बॉर्डर में बसे सुदूर इलाके में वर्षों से भाजपा की राजनीति को बुलंद करते रहे हैं. इससे पहले भी विधान परिषद चुनाव के दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया था और इसके बाद सोमवार की सुबह उनको घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. संजीव मिश्रा कटिहार विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के बेहद नजदीकी बताए जाते हैं. प्रारंभिक स्तर पर मामला आपसी दुश्मनी की ही बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. ...

कटिहार में एनआइए की छापेमारी

Image
कटिहार में एनआइए की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की है. पटना टेरर मोड्यूल मामले में ये छापेमारी हुई है. इसके तार कई जगहों तक जुड़े होने की आशंका है. गुरुवार को हसनगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत के मुजफ्फरटोला गांव में महबूब नदवी के आवास पर एनआइए की टीम पहुंची. दिल्ली से आई एनआइए की टीम के सदस्य सुबह 7 बजे यहां पहुंचे और छापेमारी शुरू की. महबूब नदवी के घर छापेमारी जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि महबूब नदवी PFI से जुड़ा है. इसे लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. पूरे घर की तालाशी ली गयी है. बरारी के कालिकापुर और हसनगंज में छापेमारी की सूचना है. छापेमारी में टीम को क्या सफलता मिली, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है. खबर लिखे जाने तक ये छापेमारी कई घंटों से जारी ही थी. भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती है. आरोपित के ठिकाने को चारों ओर से घेर लिया गया है.

मधेपुरा SP का मोबाइल कॉलगर्ल सप्लायर के पास से मिला:सहरसा में पकड़ी गई महिला; कहा-रुपए कम देने पर लड़की ने फोन चुराया

Image
मधेपुरा SP का मोबाइल लड़कियां सप्लाई करने वाली महिला के पास मिला है। महिला का कहना है कि मधेपुरा में कई पुलिस अधिकारियों को लड़कियों की सप्लाई करती रही है। उसे सहरसा में पकड़ा गया और वहीं डीआईजी ऑफिस में पूछताछ की गई। इसी पूछताछ का वीडियो सामने आया है। वीडियो में महिला ने दावा किया है कि मधेपुरा सदर अस्पताल के सामने डीएसपी मुख्यालय के आवास पर उसने एक लड़की को भेजा था। जब साहब ने रुपए कम दिए तो उसी लड़की ने मधेपुरा SP का मोबाइल चोरी किया और उसे दे दिया।                     क्या है पूरी कहानी बताया जा रहा है कि मधेपुरा एसपी राजेश कुमार 25 से 31 अगस्त तक छुट्टी पर गए थे। इसके बाद मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे को एसपी का चार्ज मिला था। इसी बीच साहब के द्वारा एक कॉलगर्ल को अपने आवास पर बुलाया गया था। रुपए नहीं मिलने से वह तकिये के नीचे रखा मोबाइल ही लेकर चली गई। इसी बीच डीआईजी शिवदीप लांडे के द्वारा कॉल करने पर उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताया। उसके बाद एसपी का मोबाइल डीआईजी की सर्विलांस पर आ गया। मोबाइल का लोकेशन सहरसा में द...

अंकिता को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च

Image
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सालमारी इकाई की ओर से अंकिता को न्याय दिलाने के लिए केंडिल मार्च निकाला गया । झारखंड के दुमका की बेटी अंकिता रांची के रिस्म में जिंदगी की जंग हार गई । शाहरुख नाम के वहशी युवक ने उसे 23 अगस्त सुबह 5 बजे खिड़की से पेट्रोल छिड़क कर आंग के हवाले कर दिया था ।   इसके बाद परिजन को पता चलते ही उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जिसके कारण तीन से चार दिन में अंकिता की मृत्यु हो गई । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सालमारी के नगर मंत्री रोहित कुमार ने कहा कि बहन अंकिता ने पूरी लगन से पढ़ाई करती थी और उसका सपना पुलिस ऑफिसर बनने का था । जो पूरा नहीं हो पाया । मौके पर आजमनगर प्रखण्ड के सह संयोजक रणवीर कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार जितनी जल्दी हो सके अंकिता के कातिल को फांसी की सजा दी जाए । इसमें प्रदेश कार्यकारी सदस्य बासु कुमार , सालमारी नगर मंत्री रोहित कुमार,अक्षय सिंह , भादू सिंह, कैलाश सिंह , बिकेश सिंह , सोनू कुमार , ऋषि देव , प्रभास कुमार , दीवाना राय , अनिल कुमार, अरविंद कुमार , आदि उपस्थित थे।