Posts

Showing posts from August, 2022

कलश शोभा यात्रा के साथ 11 दिवसीय गणेश महोत्सव का हुआ शुभारंभ, 5100 कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा में लिया हिस्सा

Image
कटिहार  जिले के कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के निरीक्षण भवन मैदान में बुधवार को गणपति महोत्सव समिति के द्वारा गणेश चतुर्थी के 11 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 5100 कुंवारी कन्याओं के कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुई। कलश शोभायात्रा का शुभारंभ निरीक्षण भवन मैदान से शुरू हुआ। कुंवारी कन्याओं ने पुरोहितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कोसी घाट के समीप कलश में जल भरकर विधि विधान से अयोध्यागंज बाजार, अस्पताल चौक, स्टेशन चौक से होकर पावर सब स्टेशन रोड होते हुए पूजा स्थल तक पहुंचा। कलश यात्रा के दौरान कुरसेला थानाध्यक्ष प्रह्लाद कुमार यादव के द्वारा जाम तथा कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर जगह-जगह पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद पासवान ने बताया कि कोरोना के कारण विगत दो वर्षों से आयोजन नहीं हो पा रहा था। वर्तमान वर्ष में श्रद्धालुओं के द्वारा हर्षोल्लास के साथ गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है।जिसमें अयोध्या से आई हुई मानस मर्मज्ञा प्रिया किशोरी के द्वारा कथा वाचन तथा कार्यक्रम के अंतिम दिन मटका फोड़ एवं मूर्ति विसर्जन का कार्...

कटिहार में तेज गति से नदियों में बढ़ रहा पानी

Image
कटिहार। सोमवार को अचानक 24 घंटे में महानंदा नदी में रिकॉर्ड तोड़ जलस्तर की वृद्धि हुई है। इससे अभियंताओं की चिंता काफी बढ़ गई है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं का कहना है कि 24 घंटे में एक मीटर से अधिक महानंदा नदी के जलस्तर में पिछले कभी भी बढ़ोतरी नहीं देखा गया है। उन्होंने कहा कि नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में बारिश की सूचना भी नहीं है। उन्होंने अंदेशा जताया कि हो सकता है कि पश्चिम बंगाल में कहीं बारिश हुई होगी। इसके कारण महानंदा का जलस्तर में इतना तेजी से वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि महानंदा नदी के जलस्तर बढ़ने से रैयापुर में महानंदा तटबंध पर दबाब काफी बढ़ गया है। जिस रफ्तार से नदी का पानी बढ़ रहा है। इससे प्रतीत हो रहा है कि एक बार फिर से महानंदा नदी का पानी चेतावनी और फिर खतरे के निशान को पार कर जाएगी। कहां और कितना बढ़ा जलस्तर: बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता सियाराम पासवान ने बताया कि महानंदा नदी का जलस्तर झौआ के पास 28.60 मीटर से 105 सेमी बढ़कर 29.65 मीटर,बहरखाल में 28.33 मीटर से 100 मीटर बढ़कर 29.33 मीटर पर, आजमनगर में 27.64 मीटर से 111 सेमी बढ़कर 28.75मीटर पर, धबौ...

सदर अस्पताल में चार माह से ब्लड और यूरिन की जांच नहीं होने से मरीज परेशान

Image
कटिहार/  सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए जिले के 16 प्रखंडों से मरीज आते हैं लेकिन इन दिनों यहां ओपीडी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है। रोगियों को कभी चिकित्सकों के नहीं रहने से तो कभी जांच की सुविधा नहीं रहने से निजी क्लीनिक या जांच घर में जाना पड़ रहा है। पिछले चार माह से रूटिन यूरिन और ब्लड ग्रुप की जांच की व्यवस्था नहीं रहने से रोगियों के साथ विभिन्न विभाग में नौकरी प्राप्त करने के लिए ब्लड ग्रुप की जांच कराने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है। इस संबंध में रोगियों द्वारा शिकायत भी की जाती है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यूरिन इंफेक्शन के हर दिन आ रहे 45 मरीज : चिकित्सक पदाधिकारी डॉ. एसडी विंकर ने बताया कि ओपीडी में रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी ही हो रही है। मेडिसीन विभाग में हर दिन 150 से 200 रोगी इलाज कराने पहुंचते हैं। इसमें45 से अधिक रोगी यूरिन इंफेक्शन के होते हैं। कब और कितने पहुंचे रोगी: 23 अगस्त को मेडिसिन में 75, सर्जिकल में 67, महिला ओपीडी में 71, स्कीन में 44, शिशु में 41, दांत दिखने के लिए 19 और इएनटी के...

मंदिर की दानपेटी से चोरी करने वाला गिरफ्तार

Image
कटिहार- सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी स्थित चौक पर अवस्थित हनुमान मंदिर में चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने घटना के 24 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छीटाबांड़ी मुसहरी टोला निवासी भोला तांती के रूप में हुई है। आरोपी के पास से पुलिस ने हनुमान मंदिर के दान पेटी से चोरी गई 850 रुपये भी बरामद कर ली है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि चोरी के बाद पुलिस ने मंदिर से मिली सीसीटीवी फुटेज से चोरी में शामिल आरोपी के फोटो का मिलान पूर्व में गिरफ्तार किए गए चोरों के फोटो से मिलान किया गया। साथ ही आरोपी के भागने की दिशा में सड़क के किनारे विभिन्न चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान हुई। अनुसंधान में चोर की पहचान होने के बाद छापेमारी कर उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास चोरी के आठ सौ पचास रुपये भी बरामद किया गया।

बिजली के लिए पावर ग्रिड के पास प्रदर्शन

Image
कटिहार/कदवा:- लगातार बिजली संकट की मार झेल रहे लोगों ने बिजली विभाग के प्रति सोनेली पावर ग्रिड के समक्ष 50 से अधिक की संख्या में लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। नेतृत्व जनता दल यूनाइटेड के त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रखंड सचिव मिट्ठू उर्फ सरवन कुमार ने की। धरना प्रदर्शन के दौरान विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। कदवा प्रखंड क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को इन दिनों बिजली की समस्या का दंश झेलना पर रह है। बिजली विभाग के द्वारा रोजना घंटो तक बिजली कटौती कर ली जाती है। इस दौरान लोगों ने कहा कि बिजली विभाग के मनमानी से हम बिजली उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली विभाग के अधिकारी के द्वारा रोजाना कई घंटे बिजली काटे जाने के बावत पूछे जाने पर समस्या बताकर बात को टाल दिया जाता है। कनीय अभियंता शिव कुमार ने बताया कि लोड सेडिंग की समस्या हमारे यहां नहीं बल्कि हेड क्वार्टर से आ रहा है, अभी हर जगह यही समस्या है। मौके पर राष्ट्रीय महा हिंदु संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजीत चौहान,जदयू प्रखंड सचिव कदवा मिट्ठू साह,अजीत चौहान,सूरज आदि थे।