कलश शोभा यात्रा के साथ 11 दिवसीय गणेश महोत्सव का हुआ शुभारंभ, 5100 कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा में लिया हिस्सा



कटिहार जिले के कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के निरीक्षण भवन मैदान में बुधवार को गणपति महोत्सव समिति के द्वारा गणेश चतुर्थी के 11 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 5100 कुंवारी कन्याओं के कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुई।
कलश शोभायात्रा का शुभारंभ निरीक्षण भवन मैदान से शुरू हुआ। कुंवारी कन्याओं ने पुरोहितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कोसी घाट के समीप कलश में जल भरकर विधि विधान से अयोध्यागंज बाजार, अस्पताल चौक, स्टेशन चौक से होकर पावर सब स्टेशन रोड होते हुए पूजा स्थल तक पहुंचा।
कलश यात्रा के दौरान कुरसेला थानाध्यक्ष प्रह्लाद कुमार यादव के द्वारा जाम तथा कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर जगह-जगह पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद पासवान ने बताया कि कोरोना के कारण विगत दो वर्षों से आयोजन नहीं हो पा रहा था। वर्तमान वर्ष में श्रद्धालुओं के द्वारा हर्षोल्लास के साथ गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है।जिसमें अयोध्या से आई हुई मानस मर्मज्ञा प्रिया किशोरी के द्वारा कथा वाचन तथा कार्यक्रम के अंतिम दिन मटका फोड़ एवं मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम होगा।

Popular posts from this blog

बारसोई के एक निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से गायब

सदर अस्पताल में चार माह से ब्लड और यूरिन की जांच नहीं होने से मरीज परेशान

कटिहार: आरपीएफ ने गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ किया बरामद