मंदिर की दानपेटी से चोरी करने वाला गिरफ्तार

कटिहार- सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी स्थित चौक पर अवस्थित हनुमान मंदिर में चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने घटना के 24 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छीटाबांड़ी मुसहरी टोला निवासी भोला तांती के रूप में हुई है।

आरोपी के पास से पुलिस ने हनुमान मंदिर के दान पेटी से चोरी गई 850 रुपये भी बरामद कर ली है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि चोरी के बाद पुलिस ने मंदिर से मिली सीसीटीवी फुटेज से चोरी में शामिल आरोपी के फोटो का मिलान पूर्व में गिरफ्तार किए गए चोरों के फोटो से मिलान किया गया। साथ ही आरोपी के भागने की दिशा में सड़क के किनारे विभिन्न चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान हुई। अनुसंधान में चोर की पहचान होने के बाद छापेमारी कर उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास चोरी के आठ सौ पचास रुपये भी बरामद किया गया।

Popular posts from this blog

बारसोई के एक निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से गायब

सदर अस्पताल में चार माह से ब्लड और यूरिन की जांच नहीं होने से मरीज परेशान

कटिहार: आरपीएफ ने गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ किया बरामद