कटिहार में तेज गति से नदियों में बढ़ रहा पानी

कटिहार। सोमवार को अचानक 24 घंटे में महानंदा नदी में रिकॉर्ड तोड़ जलस्तर की वृद्धि हुई है। इससे अभियंताओं की चिंता काफी बढ़ गई है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं का कहना है कि 24 घंटे में एक मीटर से अधिक महानंदा नदी के जलस्तर में पिछले कभी भी बढ़ोतरी नहीं देखा गया है।

उन्होंने कहा कि नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में बारिश की सूचना भी नहीं है। उन्होंने अंदेशा जताया कि हो सकता है कि पश्चिम बंगाल में कहीं बारिश हुई होगी। इसके कारण महानंदा का जलस्तर में इतना तेजी से वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि महानंदा नदी के जलस्तर बढ़ने से रैयापुर में महानंदा तटबंध पर दबाब काफी बढ़ गया है। जिस रफ्तार से नदी का पानी बढ़ रहा है। इससे प्रतीत हो रहा है कि एक बार फिर से महानंदा नदी का पानी चेतावनी और फिर खतरे के निशान को पार कर जाएगी।
कहां और कितना बढ़ा जलस्तर: बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता सियाराम पासवान ने बताया कि महानंदा नदी का जलस्तर झौआ के पास 28.60 मीटर से 105 सेमी बढ़कर 29.65 मीटर,बहरखाल में 28.33 मीटर से 100 मीटर बढ़कर 29.33 मीटर पर, आजमनगर में 27.64 मीटर से 111 सेमी बढ़कर 28.75मीटर पर, धबौल में 27.08 मीटर से 102 सेमी बढ़कर 28.10 मीटर पर, कुर्सेल में 28.75 मीटर से 107 सेमी बढ़कर 29.68 मीटर पर, दुर्गापुर में 25.86 मीटर से 90 सेमी बढ़कर 26.76 मीटर पर, गोविंदपुर में 26.37 मीटर पर बढ़ना जारी है।

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि गंगा, बरंडी, कोसी और कारी कोसी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इससे नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर हो गया है। उन्होंने कहा कि गंडक नदी में 2 लाख क्सूसेक और कोसी नदी में 2 लाख से अधिक क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे गंगा, कोसी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। सहायक नदियों के जल अधिग्रहण क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। इससे नदी के स्पर और तटबंध पर दबाव बढ़ गया है लेकिन नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर मनिहारी के रामायणपुर में 26.96 मीटर से 17 सेमी बढ़कर 27.13 मीटर पर, बरारी के काढ़ागोला में 29.88 मीटर से 22 सेमी बढ़कर 30.10 मीटर पर, बरंडी नदी का जलस्तर 30.85 मीटर से 10 सेमी बढ़कर 30.95 मीटर पर, कारी कोसी नदी का जलस्तर शरीफगंज शहरी सुरक्षात्मक तटबंध के पास 28.61 मीटर पर है।

Popular posts from this blog

बारसोई के एक निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से गायब

सदर अस्पताल में चार माह से ब्लड और यूरिन की जांच नहीं होने से मरीज परेशान

कटिहार: आरपीएफ ने गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ किया बरामद