बिजली के लिए पावर ग्रिड के पास प्रदर्शन

कटिहार/कदवा:- लगातार बिजली संकट की मार झेल रहे लोगों ने बिजली विभाग के प्रति सोनेली पावर ग्रिड के समक्ष 50 से अधिक की संख्या में लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। नेतृत्व जनता दल यूनाइटेड के त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रखंड सचिव मिट्ठू उर्फ सरवन कुमार ने की। धरना प्रदर्शन के दौरान विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। कदवा प्रखंड क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को इन दिनों बिजली की समस्या का दंश झेलना पर रह है।

बिजली विभाग के द्वारा रोजना घंटो तक बिजली कटौती कर ली जाती है। इस दौरान लोगों ने कहा कि बिजली विभाग के मनमानी से हम बिजली उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली विभाग के अधिकारी के द्वारा रोजाना कई घंटे बिजली काटे जाने के बावत पूछे जाने पर समस्या बताकर बात को टाल दिया जाता है। कनीय अभियंता शिव कुमार ने बताया कि लोड सेडिंग की समस्या हमारे यहां नहीं बल्कि हेड क्वार्टर से आ रहा है, अभी हर जगह यही समस्या है। मौके पर राष्ट्रीय महा हिंदु संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजीत चौहान,जदयू प्रखंड सचिव कदवा मिट्ठू साह,अजीत चौहान,सूरज आदि थे।

Popular posts from this blog

बारसोई के एक निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से गायब

सदर अस्पताल में चार माह से ब्लड और यूरिन की जांच नहीं होने से मरीज परेशान

कटिहार: आरपीएफ ने गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ किया बरामद