Posts

Showing posts from September, 2022

कटिहार में एनआइए की छापेमारी

Image
कटिहार में एनआइए की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की है. पटना टेरर मोड्यूल मामले में ये छापेमारी हुई है. इसके तार कई जगहों तक जुड़े होने की आशंका है. गुरुवार को हसनगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत के मुजफ्फरटोला गांव में महबूब नदवी के आवास पर एनआइए की टीम पहुंची. दिल्ली से आई एनआइए की टीम के सदस्य सुबह 7 बजे यहां पहुंचे और छापेमारी शुरू की. महबूब नदवी के घर छापेमारी जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि महबूब नदवी PFI से जुड़ा है. इसे लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. पूरे घर की तालाशी ली गयी है. बरारी के कालिकापुर और हसनगंज में छापेमारी की सूचना है. छापेमारी में टीम को क्या सफलता मिली, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है. खबर लिखे जाने तक ये छापेमारी कई घंटों से जारी ही थी. भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती है. आरोपित के ठिकाने को चारों ओर से घेर लिया गया है.

मधेपुरा SP का मोबाइल कॉलगर्ल सप्लायर के पास से मिला:सहरसा में पकड़ी गई महिला; कहा-रुपए कम देने पर लड़की ने फोन चुराया

Image
मधेपुरा SP का मोबाइल लड़कियां सप्लाई करने वाली महिला के पास मिला है। महिला का कहना है कि मधेपुरा में कई पुलिस अधिकारियों को लड़कियों की सप्लाई करती रही है। उसे सहरसा में पकड़ा गया और वहीं डीआईजी ऑफिस में पूछताछ की गई। इसी पूछताछ का वीडियो सामने आया है। वीडियो में महिला ने दावा किया है कि मधेपुरा सदर अस्पताल के सामने डीएसपी मुख्यालय के आवास पर उसने एक लड़की को भेजा था। जब साहब ने रुपए कम दिए तो उसी लड़की ने मधेपुरा SP का मोबाइल चोरी किया और उसे दे दिया।                     क्या है पूरी कहानी बताया जा रहा है कि मधेपुरा एसपी राजेश कुमार 25 से 31 अगस्त तक छुट्टी पर गए थे। इसके बाद मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे को एसपी का चार्ज मिला था। इसी बीच साहब के द्वारा एक कॉलगर्ल को अपने आवास पर बुलाया गया था। रुपए नहीं मिलने से वह तकिये के नीचे रखा मोबाइल ही लेकर चली गई। इसी बीच डीआईजी शिवदीप लांडे के द्वारा कॉल करने पर उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताया। उसके बाद एसपी का मोबाइल डीआईजी की सर्विलांस पर आ गया। मोबाइल का लोकेशन सहरसा में द...

अंकिता को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च

Image
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सालमारी इकाई की ओर से अंकिता को न्याय दिलाने के लिए केंडिल मार्च निकाला गया । झारखंड के दुमका की बेटी अंकिता रांची के रिस्म में जिंदगी की जंग हार गई । शाहरुख नाम के वहशी युवक ने उसे 23 अगस्त सुबह 5 बजे खिड़की से पेट्रोल छिड़क कर आंग के हवाले कर दिया था ।   इसके बाद परिजन को पता चलते ही उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जिसके कारण तीन से चार दिन में अंकिता की मृत्यु हो गई । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सालमारी के नगर मंत्री रोहित कुमार ने कहा कि बहन अंकिता ने पूरी लगन से पढ़ाई करती थी और उसका सपना पुलिस ऑफिसर बनने का था । जो पूरा नहीं हो पाया । मौके पर आजमनगर प्रखण्ड के सह संयोजक रणवीर कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार जितनी जल्दी हो सके अंकिता के कातिल को फांसी की सजा दी जाए । इसमें प्रदेश कार्यकारी सदस्य बासु कुमार , सालमारी नगर मंत्री रोहित कुमार,अक्षय सिंह , भादू सिंह, कैलाश सिंह , बिकेश सिंह , सोनू कुमार , ऋषि देव , प्रभास कुमार , दीवाना राय , अनिल कुमार, अरविंद कुमार , आदि उपस्थित थे।