हेड मौलवी की सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन

किशनगंज/ हेड मौलवी मंसूर आलम रशीदी के सेवानिवृति पर मंगलवार को  मदरसा इमदादिया कुमहार टोली की कमिटी के द्वारा मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर  ग्रामीणों ने उनके कार्यकाल को याद करते हुए समारोह में शामिल हुए। कमिटी के लोगों व ग्रामीणों ने  हेड मौलवी मंसूर आलम रशीदी को सम्मनित करते हुए विदा किया। ग्रामीणों ने गुलदशता व माला पेश कर कहा कि हेड मौलवी के 42 सालों के खिदमात को कभी नहीं भुलाया जा सकता ।
हेड मौलवी मंसूर आलम रशीदी ने कहा कि  आगे भी तालीमी खिदमात और समाजी कार्यों को अंजाम देता रहूंगा और समाज ने जो मुझे इज्जत बख्शा इसे मैं कभी नही भूल पाऊंगा ।
सेक्रेटरी सदर व कमिटी के सभी सदस्य एवं ग्रामीण विदाई समारोह में मौजूद रहे ।
अपने पिता के विदाई समारोह में मास्टर शमाईले नबी भी मौजूद रहे साथ मे शायर तबरेज़ हाशमी, मुनतखब अंजुम , शाहनवाज राही, वसीम अंजुम, सोहाब अंजुम, खालिद आलम,मोहम्मद महबूब आलम, शमीम अख्तर,हाफिज ताहिर,अख्तर आलम , सेक्रेटरी साजिद अनवर, मोहम्मद अख़लाक़,मौलाना इनामुल हक,मास्टर नफीस,मनाज़िर अहसन,जमील अख्तर, 
मन्नान आलम,दानिश आलम ,मौलाना फैयाज,  सुलेमान,मास्टर नाहिद आदि मौजूद थे।

Popular posts from this blog

बारसोई के एक निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से गायब

सदर अस्पताल में चार माह से ब्लड और यूरिन की जांच नहीं होने से मरीज परेशान

कटिहार: आरपीएफ ने गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ किया बरामद