बलिया बेलौन पुलिस ने जनता से अपली की कहा सब अपने अपने घर में रहे ।

कटिहार/कदवा- बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के पूरे बिहार में लॉकडाउन की घोषणा करने के बावजूद भी कटिहार जिले के कदवा प्रखंड अंतगर्त बलिया बेलौन थाना क्षेत्र में  लॉकडाउन लगा रहने के बाद सोमवार के दिन बहुत से दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान को खोलकर ग्राहकों को सामान बेच रहे थे.

जिसके कारण दुकान में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगा. जब इसकी जानकारी बलिया बेलौन पुलिस को मिली तो वह खुले हुए दुकानों को बंद करवाया.और कहा कि किसी को घर से निकलने की आवशक्ता नहीं जरुरी पड़ने पर ही घर से निकले 

Popular posts from this blog

बारसोई के एक निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से गायब

सदर अस्पताल में चार माह से ब्लड और यूरिन की जांच नहीं होने से मरीज परेशान

कटिहार: आरपीएफ ने गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ किया बरामद