सालमारी बारसोई के मुकुरिया में एक दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत
कटिहार/आजमनगर :- सालमारी बारसोई के मुकुरिया में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल स्टेट हाईवे 98 पर मुकुरिया के समीप मंगलवार शाम करीब 5 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस सड़क हादसे में दो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलने पर सालमारी ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका पोस्टमार्टम कराया गया.
जानकारी के मुताबिक मृतक मोटरसाईकिल सवार मो नैयर आलम पिता नाजिर आलम व मो शोएब आलम पिता मो सलीम दोनों बारसोई थाना क्षेत्र के धचना के निवासी थे उधर परिजनों का कहना है कि बैंक से पैसे निकासी कर अपने घर जा रहे थे इसी दौरान मुकुरिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को कुचल दिया, जिसमें बाइक सवार दोनों की मौत हो गई. रुपए उनके पारीजानो को घटना स्थल पर ही प्राप्त हो गया है। उधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
Update by:- Kamal Kumar Mahto