गुटखा पर प्रतिबंध लगने के बाद भी बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहा है गुटखा

कटिहार:- पान मसाला व गुटखा पर प्रतिबंध लगने के बाद भी बाजारों  में धड़ल्ले से गुटखा बिक रहा है  कई जगहों पर दुकानों में पान मसाला व गुटखा लेने वाले की भीड़ लगी दिखी। कई दुकानदारों ने प्रतिबंध के बाद इसकी कीमत बढ़ा दी है।
पान मसाला व गुटखा खाने वालों ने बताया कि सरकार ने अचानक प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। उनलोगों को मसाला खाने की आदत पड़ गई है। ऐसी स्थिति में इसे छोड़ने में कुछ समय लगेगा। खुदरा विक्रेताओं ने कहा कि उनकी कमाई इसी पर थी। विक्रेताओ  ने बताया कि सरकार को फैसला लेने के वक्त विक्रेताओं के बारे में भी सोचना चाहिए था। बताया कि सरकार की प्रतिबंध का स्वागत करते हैं विक्रेता ने कहा कि सरकार को कंपनी के पास माल भेजने के लिए कुछ समय देना चाहिए था। अब ऐसी स्थिति हो गई है माल रखने व कहीं भेजने पर भी कार्रवाई हो सकती है।
Update by-Kamal Kumar Mahto

Popular posts from this blog

बारसोई के एक निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से गायब

सदर अस्पताल में चार माह से ब्लड और यूरिन की जांच नहीं होने से मरीज परेशान

कटिहार: आरपीएफ ने गरीब नवाज एक्सप्रेस से 165 कछुआ किया बरामद