बारसोई के एक निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से गायब
Update by-kamal kumar mahto कटिहार/बलरामपुर:- बलरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आदमपुर पोस्ट अझरेल गांव के एक बच्चे गायब हैं। गायब बच्चा तस्लीम रेज़ा पिता गुलाम मुस्तफा उम्र 10 वर्ष है। बच्चों की गुमशुदगी के कारण पूरे गांव में तहलका मचा हुआ है। परिजनो ने बताया की बारसोई के एक निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल क्लास 3 का छात्र तस्लीम रेज़ा गुरुवार को सुबह चार बजे हॉस्टल से गायब हो गया। हालांकि परिजनों के मुताबिक बच्चे को गुरुवार को सुबह के तीन-चार बजे के बीच गायब हो गया। पर घरवालों द्वारा छानबीन की जा रही है परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है कल सुबह चार बजे गायब हुए बच्चो के परिजन थाना बलरामपुर, बारसोई और बलिया बेलौन पहुँच कर बच्चों के गुमशुदगी की सूचना दी इस सम्बन्ध में बलरामपुर थानाध्यक्ष ने बच्चो के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। थाने द्वारा टीम गठित कर उचित दिशानिर्देश देकर खोजबीन कि जा रही है। बच्चे के मामा रियाज (चंधहर पंचायत समिति ) ने बताया कि ...