Posts

Showing posts from September, 2019

सालमारी बारसोई के मुकुरिया में एक दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत

Image
कटिहार/आजमनगर : - सालमारी बारसोई के मुकुरिया में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल स्टेट हाईवे 98 पर मुकुरिया के समीप मंगलवार  शाम करीब 5 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस सड़क हादसे में दो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलने पर सालमारी  ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका पोस्टमार्टम कराया गया. जानकारी के मुताबिक मृतक मोटरसाईकिल सवार मो नैयर आलम पिता नाजिर आलम व मो शोएब आलम पिता मो सलीम  दोनों बारसोई थाना क्षेत्र के धचना  के निवासी थे उधर परिजनों का कहना है कि  बैंक से पैसे निकासी कर अपने घर जा रहे थे इसी दौरान  मुकुरिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को कुचल दिया, जिसमें बाइक सवार दोनों की मौत हो गई. रुपए उनके पारीजानो को घटना स्थल पर ही प्राप्त हो गया है। उधर परिजनों  का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। Update by:- Kamal Kumar Mahto

गुटखा पर प्रतिबंध लगने के बाद भी बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहा है गुटखा

Image
कटिहार:- पान मसाला व गुटखा पर प्रतिबंध लगने के बाद भी बाजारों  में धड़ल्ले से गुटखा बिक रहा है  कई  जगहों पर  दुकानों में पान मसाला व गुटखा लेने वाले की भीड़ लगी दिखी। कई दुकानदारों ने प्रतिबंध के बाद इसकी कीमत बढ़ा दी है। पान मसाला व गुटखा खाने वालों ने बताया कि सरकार ने अचानक प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। उनलोगों को मसाला खाने की आदत पड़ गई है। ऐसी स्थिति में इसे छोड़ने में कुछ समय लगेगा। खुदरा विक्रेताओं ने कहा कि उनकी कमाई इसी पर थी। विक्रेताओ  ने बताया कि सरकार को फैसला लेने के वक्त विक्रेताओं के बारे में भी सोचना चाहिए था। बताया कि सरकार की प्रतिबंध का स्वागत करते हैं विक्रेता ने कहा कि सरकार को कंपनी के पास माल भेजने के लिए कुछ समय देना चाहिए था। अब ऐसी स्थिति हो गई है माल रखने व कहीं भेजने पर भी कार्रवाई हो सकती है। Update by-Kamal Kumar Mahto