Posts

Showing posts from December, 2022

Katihar Gangwar: 'जहां मोहन ठाकुर ने दी है 20 विकेट गिराने की धमकी तो वहीं पप्पू यादव ने दिया है मारने या मरने का चैलेंज.

Image
  Katihar Gangwar: 'जहां मोहन ठाकुर ने दी है 20 विकेट गिराने की धमकी तो वहीं पप्पू यादव ने दिया है मारने या मरने का चैलेंज.  बिहार में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी की घटना, 6 लोगों की हुई मौत इन दिनों बिहार के कटिहार जिला चर्चा का विषय बना हुआ है और ये चर्चा  यहां पर ही नरसंहार को लेकर है. दरअसल, गंगा नदी के दियारा इलाका में दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई थी. वहीं इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की खबर है जिसके बाद अब पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है.  जानिए क्या है मामला  इस घटना को लेकर जानकारी है कि 2 दिसंबर को भी गंगा नदी के बकिया दियारा इलाका क्षेत्र में किसी जमीन के विवाद में दो गुटों के बीच घंटों गोलीबारी की घटना हुई थी. इसमें लगभग पांच से छह लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा छह से सात लोगों की घायल होने का बात सामने आई थी. हालांकि पुलिस इतने मौतों की पुष्टी नहीं की थी. पुलिस ने जिस शव को बरामद किया है वह सुनील यादव गिरोह के अरविंद यादव का बताया जा रहा है. इसकी मौत की पुष्टि एसपी जितेंद्र कुमार ने किया था. लड़ाई को लेकर होती है गोलीबारी  कटिहार के बर...

कॉलेज में किया गया जी -20 के लोगो का विमोचन

Image
सालमारी  इंडोनेशिया में संपन्न हुए जी 20 देशों के सम्मेलन में अगले वर्ष हेतु भारत को 1 दिसंबर 2022 से 1 साल के लिए अध्यक्षता प्रदान की गई इसी उपलक्ष में भारत द्वारा जारी जी-20 के लोगो(चिन्ह ) को विमोचन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सालमारी नगर इकाई द्वारा रामदेव शारदा महाविद्यालय परिसर में किया गया राममदेव शारदा महाविद्यालय के प्रिंसिपल प्रभुकांत झा एवं अभाविप सालमारी नगर मंत्री रोहित कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अध्यक्षता को स्वीकार करते हुए विश्व में वैश्विक संकट रूस -यूक्रेन को लेकर अपनी  बातों को रखा तथा  खाद संकट ऊर्जा संकट पर्यावरण स्थिति को लेकर 1 वर्ष का एजेंडा भी तय किया गया इस मौके पर आजमनगर प्रखंड संयोजक रणवीर कुमार ने कहा कि जी-20 विकसित देशों का प्रतिनिधित्व भारत द्वारा किया गया इस मौके पर  छात्र नेता रोहित कुमार, आजमनगर प्रखंड संयोजक रणवीर कुमार, सह प्रखंड संयोजक मनोज पोद्दार, कॉलेज अध्यक्ष उदय कुमार सिंह, अजय कुमार, वासुदेव सिंह ,अरविंद कुमार सिंह ,रोहित दास मनोज सर आदि उपस्थित थे