Posts

Showing posts from March, 2022

​मुखिया हुई प्रेमी संग फरार: अब कैसे होगा पंचायत का विकास

Image
सीतामढ़ी :- कहते हैं कि इश्क का भूत जब सर पर सवार होता है तो तख्त-ओ-ताज भी फीके लगने लगते हैं। बिहार के सीतामढ़ी जिले में कुछ ऐसा ही हुआ जहां एक महिला मुखिया अपने पद को ठुकराकर प्रेमी के साथ गायब हो गई। महिला मुखिया को प्रेम का ऐसा रोग लगा कि कुर्सी के साथ-साथ पति और दो बच्चों को छोड़ दिया। मामला जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के खोपराहा पंचायत का है। मुखिया रेखा देवी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई हैं वही मुखिया पति ने गांव के ही दो भाइयों पर शादी के नियत से अगवा कर लेने का केस दर्ज कराया है। कन्हौली थाने में दर्ज केस में दोनों के पिता को भी आरोपी बनाया गया है। मुखिया रेखा देवी 9 मार्च से गायब हैं जबकि उनके अपहरण की प्राथमिकी 15 मार्च को दर्ज कराई गई है। काफी खोजबीन के बाद मुखिया पति के द्वारा स्थानीय थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। केस में गांव के ही तीन लोगों को आरोपित किया है। मुखिया पति ने बताया कि दिनांक 9 मार्च को सुबह टहलने के दौरान वह गायब हो गई। उसके बाद से पत्नी की काफी तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिली। रेखा देवी का मोबाइल भी स्विच ऑफ है। थक हारकर दिनांक 15 मार्च को था...

हेड मौलवी की सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन

Image
किशनगंज/ हेड मौलवी मंसूर आलम रशीदी के सेवानिवृति पर मंगलवार को  मदरसा इमदादिया कुमहार टोली की कमिटी के द्वारा मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर  ग्रामीणों ने उनके कार्यकाल को याद करते हुए समारोह में शामिल हुए। कमिटी के लोगों व ग्रामीणों ने  हेड मौलवी मंसूर आलम रशीदी को सम्मनित करते हुए विदा किया। ग्रामीणों ने गुलदशता व माला पेश कर कहा कि हेड मौलवी के 42 सालों के खिदमात को कभी नहीं भुलाया जा सकता । हेड मौलवी मंसूर आलम रशीदी ने कहा कि  आगे भी तालीमी खिदमात और समाजी कार्यों को अंजाम देता रहूंगा और समाज ने जो मुझे इज्जत बख्शा इसे मैं कभी नही भूल पाऊंगा । सेक्रेटरी सदर व कमिटी के सभी सदस्य एवं ग्रामीण विदाई समारोह में मौजूद रहे । अपने पिता के विदाई समारोह में मास्टर शमाईले नबी भी मौजूद रहे साथ मे शायर तबरेज़ हाशमी, मुनतखब अंजुम , शाहनवाज राही, वसीम अंजुम, सोहाब अंजुम, खालिद आलम,मोहम्मद महबूब आलम, शमीम अख्तर,हाफिज ताहिर,अख्तर आलम , सेक्रेटरी साजिद अनवर, मोहम्मद अख़लाक़,मौलाना इनामुल हक,मास्टर नफीस,मनाज़िर अहसन,जमील अख्तर,  मन्नान आलम,दानिश आ...