Posts

Showing posts from August, 2019

नीतीश सरकार ने शराबबंदी के बाद बिहार में पान मसाला पर लगाया बैन, लिस्ट में हैं ये कंपनियां

Image
पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार में अब पान मसाला खाने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है। शराबबंदी के बाद अब राज्य में पान मसाला पर  पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है, जो आज से ही लागू होगा। फिलहाल यह प्रतिबंध 12 महीने के लिए लगाया गया है। बिहार सरकार ने कहा है कि भारतीय संविधान के अनुसार राज्य सरकार अपने लोगों को पोषाहार स्तर और जीवन स्तर को ऊंचा करने और जन स्वास्थ्य के सुधार करने हेतु स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पदार्थों के उपभोग को प्रतिबंधित कर सकती है। विगत 05 जुलाई 2019 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आहूत उच्चस्तरीय बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में खाद्य संरक्षा आयुक्त ने राज्य के विभिन्न ब्रांड के पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध विभिन्न जिलों से प्राप्त पान मसाला के नमूनों के जांच में मैग्निशियम कार्बोनेट की मात्रा पाए जाने के कारण लगाई गई है। विदित हो कि मैग्निशियम कार्बोनेट से हृदय संबंधित बीमारियों सहित विभिन्न प्रकार की परेशानियां होती हैं। पान मसाला के लिए फूड सेफ्टी एक्ट 2006 में दिए गए मानक के मुताबिक मैग्नीशियम कार्बोनेट मिलाया जाना प्रतिबंधित है...

पूर्णिया में युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव को बांस से लटकाया

Image
बिहार के पूर्णिया जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामला बड़हरा थाना के गुलेला भित्ता का है जानकारी के मुताबिक, मामला बड़हरा थाना के गुलेला भित्ता का है. कहा जा रहा है कि युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के बाद उसे बांस की झाड़ी में फांसी पर लटका दिया गया, ताकि खुदकुशी का रूप दिया जा सके. मृतक के चेहरे पर कई जगह पिटाई के जख्म हैं. सूचना मिलते ही बड़हरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने कहा कि देखने से लगता है कि मृतक की कहीं दूसरी जगह पर पीट-पीट कर हत्या कर उसको बांस की झाड़ी में लटका दिया गया है. पुलिस द्वारा मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है युवक का शव बड़हरा कोठी से बनमनखी जाने वाली  मुख्य मार्ग   के पास मिला है. वहीं, पुलिस द्वारा मृतक की पहचान करने का प्...

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन।

Image
ब्रेकिंग न्यूज –  नई दिल्ली – पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिल्ली एम्स में 12 बजकर 7 मिनट में उनका निधन  हो गया । उनको बीते 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. उस समय उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई. कुछ साल पहले ही उनकी बैरियाट्रिक सर्जरी की गई थी। updated by-Kamal Kumar Mahto

बारसोई में दिनदहाड़े निबंधन कार्यालय के मुंशी से 2 लाख 76 हज़ार रुपये की लूट

Image
कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में बारसोई थाना क्षेत्र के मौलानापुर के पास अपराधियों ने गुरुवार को  दिनदहाड़े निबंधन कार्यालय के मुंशी से 2  लाख 76 हज़ार रुपये लूट लिए। पुलिस ने कहा कि मुंशी कार्यालय के 02 लाख 76 हज़ार रुपये बैंक की शाखा में जमा कराने जा रहा था तभी मौलानापुर के पास पूर्व से घात लगाए बाइक सवार हथियारबन्द अपराधियों ने रुपये से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गए। सूत्रों ने बताया कि मुंशी के बयान के आधार पर संबंधित थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।