Posts

Showing posts from November, 2019

बलिया बेलौन की फिजाओं में 'हुजूर की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा ............

Image
  (कटिहार) बलिया बेलौन - 'हुजूर की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा ...' यह बोल बलिया बेलौन  की फिजाओं में  रविवार  को दिन भर गूंजते रहे। यह अल्फाज जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी की खुशी में डूबे हुए लोगों के लबों से निकल रहे थे। लोग ईद मिलादुन्नबी के जश्न में डूबे रहे। रविवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार पूरी शानो शौकत से मनाया गया। इस मौके पर जगह-जगह लंगर हुआ। उलेमाओं की तकरीर हुई, और बलिया बेलौन क्षेत्र में बड़ी शान से जुलूस ए मुहम्मदी निकाला गया। इस मौके पर सुबह से ही शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में खुशी भरी चहल-पहल का वातावरण नजर आने लगा। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर के कई स्थानों पर बेहद खूबसूरत सजावट की गई थी बलिया बेलौन क्षेत्र के विभन्न गांवो से जुलूस-ए- मोहम्मदी बड़ी धूम-धाम से निकाला गया। जिसमें अपने अपने वाहनों से पहुचे लोगों ने एकत्र होकर बड़ी तादात में जुलूस में शामिल हुए   जगह जगह हुआ स्वागत रास्ते में जगह-जगह लोगों ने पूरी गर्मजोशी के साथ जुलूस का जोरदार स्वागत किया। जुलूस में शामिल दर्जनों डीजे पर नात शरीफ की धुन गूंज रही थ...